31 दिसम्बर नाइट सेलिब्रेशन : युवाओं का पश्चिमी विलासिता और नशे की लत की तरफ बढ़ रहा अनजाना कदम :शुभम तिवारी

  

 शुभम तिवारी

दिसम्बर  महीना आते ही एक चमक सी लोगो मे देखने को मिलती है।सब 31 दिसम्बर का इंतजार करने लगते हैं।फिर एक दिन आ ही जाती है वह रात जिसका रहता है सबको इंतजार। सुबह से पार्टी की चर्चा गावो के गलियारों से होती हुई,कस्बों-शहरो के गलियों के बीच महानगरों के पाँच सितारा होटलों तक पहुच जाती है।सुबह से तैयारियां शुरू,सारे इंतजामात पूरे कर लिये जाते हैं।फिर सुर्यास्त होते ही सुरु होता है सेलिब्रेशन का दौर।संगीत के नाम पर तेज और हानिकारक डीजे जो कि ध्वनि प्रदूषण को बढ़ावा देता है का उपयोग होता है।गानों के नाम पर अश्लीलता परोसी जाती है।गन्दे-गन्दे गानों और हो हल्ला के बीच मदिरा के मद में मस्त भारत के भविष्य युवाओं को ठुमका लगाते, लड़खड़ाते और लड़ते देखा जा सकता है।एक दूसरे से अधिक पीने की होड़ और नाचते-नाचते जमीन पर लोट पोट करने की होड़ सुरु हो जाती है।यही नही  सुरु होता है अन्य भयंकर मादक पदार्थों के सेवन का दौर।
मदिरा और मादक पदार्थों के मद में मस्त इन मानसिक अस्वस्थ,भारत के भविष्योँ को फूहड़ धुन पर अश्लीलता पूर्वक नृत्य को देखकर समाज का एक तबका जिन्हें इनकी भाषा मे ट्रेडिशनल कहा जाता है, इनसे किनारा करते नजर आते हैं।धीरे धीरे समय बीतता है, मादकता बढ़ती है और ये लोग आपस मे लड़ते देखे जा सकते हैं।कभी कभी यही छोटे छोटे झगड़े किसी की जान तक लेकर ही रुकते हैं।
आज इस तथाकथित 31 सेलिब्रेशन के नाम पर ये जो मदिरा और अन्य गम्भीर नशे के पदार्थों के सेवन का चलन शुरू हुआ है, ये अत्यंत ही चिंतनीय और सुधारणीय विषय है।कैरियर बनाने की उम्र में युवा  गंभीर नशे के लती हो जाते हैं, जिससे आगे चलकर ये गम्भीर बिमारी और तो और इनकी यह प्रवृत्ति घरेलू हिंसा के कारण बनने से नही चूकती।

इन सब से परे हम भारतीय उत्सवधर्मिता को पसंद करने वाले लोग हैं।खुशी ढूढ़ने में हम संकोच नही करते हैं।हमारा देश विविधताओं का देश हैं यह तो सभी को सहर्श स्वीकृत है और होना भी चाहिए क्योकी यही हमारा आधार है, परन्तु सेलीब्रेशन के नाम पर हमारे देश के भविष्य  युवाओं का नशे की प्रवृत्ति की तरफ झुकाव कतई बर्दाश्त नही होना चाहिये।एक तरफ स्वस्थ और समृद्ध भारत की परिकल्पना और दूसरी तरफ सेलिब्रेशन के नाम पर भयंकर नशे में डूबना बन्द होना चाहिए।नही तो आने वाला समय बहुत ही भयावक होगा।

Post a Comment

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget