देश की रक्षा,सुरक्षा,अखंडता एवं संप्रभुता ही सैनिकों का प्राथमिक उद्देश्य :रेवती रमण तिवारी (जिलाध्यक्ष पूर्व सैनिक सेवा प्रकोष्ठ)


सुल्तानपुर:  जनपद सुल्तानपुर के पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वाधान में विजय दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल आरबी सिंह ने कहा कि आज सुबह की इस पावन बेला में आप सब को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं और ईश्वर से आपके और आपके परिवार की सुख समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं आज उन वीर शहीदों को भी नमन श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए याद करते हैं जिन्होंने देश की रक्षा सुरक्षा अखंडता एवं संप्रभुता पर किसी प्रकार की आंच ना आने पाए अपने प्राणों की आहुति दी भारतीय सेनाओं का गौरव बढ़ाया ।

 

अति विशिष्ट अतिथि कैप्टन एसएन तिवारी ने बताया कि 1971 में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त देकर दांत खट्टे कर दिया और पाकिस्तान के 93000 सैनिकों को आत्मसमर्पण करा दिया और पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांट दिया । काशी प्रांत के संरक्षक अयोध्या प्रसाद वर्मा ने संबोधित किया । सूबेदार अर्जुन पांडे ने सैनिकों की वीर गाथा गाकर सुनाया ।


पूर्व सैनिक परिषद के जिला अध्यक्ष रेवती रमण तिवारी ने आए हुए समस्त पूर्व सैनिकों का स्वागत करते हुए विजय दिवस की याद दिलाया और वीर सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैप्टन अशोक सिंह उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे संगठन मंत्री धर्म देव सिंह आरपी मिश्रा सूबेदार मेजर एस बी मिश्रा सार्जेंट केडी पांडे सूबेदार राम शिरोमण मिश्र एम एल गुप्ता भीमसेन पांडे आज पूर्व सैनिक इकट्ठे होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया जिला सैनिक कल्याण बोर्ड से पवन सिंह रहमान खान उपस्थित रहे अंत में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल हरीश चंद्र सिंह की माता का स्वर्गवास हो गया उनको कार्यक्रम छोड़कर घर जाना पड़ा पूर्व सैनिकों ने 2 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना प्रकट किया

Post a Comment

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget