विधायक लम्भुआ व जिलाधिकारी द्वारा जनपद के 30 प्रगतिशील किसानों को प्रमाण पत्र व शाल भेंटकर किया गया सम्मानित
प्रथम पुरस्कार 15 किसानों को रूपये 7000/-, द्वितीय पुरस्कार 15 किसानों को रूपये 5000/- सम्बन्धित के खाते में किया गया डी0बी0टी0
सुलतानपुर: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिन के अवसर पर 23 दिसम्बर बुधवार को किसान सम्मान दिवस, जनपद स्तरीय रवी गोष्ठी व एक दिवसीय किसान मेला एवं कृषि वैज्ञानिक संवाद का आयोजन पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी लगाकर सम्बन्धित विभागों की योजनाओं की जानकारी कृषकों को दी गयी एवं जनपद के 30 प्रगतिशील किसानों को प्रमाण पत्र एवं शाल भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 विधायक लम्भुआ देवमणि द्विवेदी व जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में अयोजित गोष्ठी का शुभारम्भ व उदघाटन दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
विधायक लम्भुआ ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है किसानों के सम्मान में आज स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर जनपद के 30 उत्कृष्ठ किसानों को सम्मानित किया जा रहा है।
उन्होंने मेला व गोष्ठी में आये हुए किसानों से कहा कि वर्तमान सरकार जितनी भी योजनाएं किसानों के हित में लागू की है। आप सब को उससे लाभान्वित करने के लिये आज यह किसान मेला व कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। उन्होंने उपस्थित मेला/गोष्ठी में किसानों से अपील की कि आप सब मेला/गोष्ठी में सरकार की योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त कर अधिक से अधिक लाभ उठायें।
Post a Comment