सुलतानपुर: कुड़वार विकास खण्ड के खादर बसंतपुर में राजस्व कर्मी की अनियमितता देखने को मिल रही है। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में महत्वकांक्षी योजना ""घर घरौना "" के माध्यम से पात्र लोगों को जमीन आवंटित किए जाने का आदेश जारी किया है। इसके लिए क्षेत्रीय राजश्वकर्मी लेखपाल कानूनगो लगाए गए हैं।
मिशन घर घरौना पर राजश्व कर्मी काम भी कर रहे हैं। परन्तु कुड़वार विकास खण्ड के खादर वसंतपुर ग्रामसभा के नेवरा (गुलौरी का पुरवा) में मिशन घर घरौना में अनियमितता बरतने की जानकारी मिल रही है।
ग्रामीणों ने चहेतों को लाभ पहुंचाने व पात्र लोगों को योजना का लाभ न पहुंचाने के कारण राजश्व कर्मी के विरुद्ध ग्रामीण जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को शिकायती पत्र देकर जांच कर वास्तविक पात्र लोगों को योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की है। इस अवसर पर अरविंद तिवारी,राजाराम तिवारी, राजबहादुर तिवारी, राजनीति तिवारी समेत कई लोग मौजूद रहे।
Post a Comment