सुलतानपुर: आज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में जिलाधिकारी की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी के उपाध्यक्षता में जिला विज्ञान क्लब सुल्तानपुर द्वारा कमला नेहरू कृषि विज्ञान केंद्र, सुल्तानपुर में असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तकों हेतु जिला स्तरीय नव प्रवर्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि जिला पोवेशन अधिकारी वी पी वर्मा तथा विशिष्ठ अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक अनिल वर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष कमला नेहरू कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ जे बी सिंह, वैज्ञानिक अतुल सिंह, वैज्ञानिक अरुण कुमार सिंह, वरिष्ठ समाज सेवी सत्य नाथ पाठक, महिला जिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, समन्वयक जिला विज्ञान क्लब शैलेंद्र चतुर्वेदी, सह समन्वयक जिला विज्ञान क्लब राधेश्याम पांडे, आशुतोष मिश्र, दिनेश मणि ओझा, राम कीरत मिश्र, आदि ने प्रतिभाग किया।
नवप्रवर्तन प्रदर्शनी में जिले के दूरदराज के असंगठित क्षेत्रों के 300 से अधिक प्रतिभागियों ने अपने नवप्रवर्तन का प्रदर्शन किया। जिसमे प्रथम पुरस्कार रामकुश विश्वकर्मा, महराजगंज, द्वितीय पुरस्कार वसुखा, गोराबरिक, तृतीय पुरस्कार राजेंद्र प्रसाद सिंह, जजरही जमालपुर तथा3 सांत्वना पुरस्कार शिव प्रसाद मौर्य, बांसी, इतवारी, रतनपुर, और अरुण कुमार शुक्ल, अलीपुर सरावा ने प्राप्त किए।
प्रथम पुरस्कार ₹5000, द्वितीय पुरस्कार ₹3000, तृतीय पुरस्कार ₹2000 के अतिरिक्त ₹1000 के तीन सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।
जिससे मजदूर, कृषक व शिल्पकार नवप्रवर्तन को प्रोत्साहन तथा उचित मंच प्राप्त हो सकेगा। जिला समन्वयक शैलेन्द्र चतुर्वेदी ने जिला विज्ञान क्लब की गतिविधियों से अवगत कराया तथा नव प्रवर्तक के विचार को समझाया।
सह समन्वयक राधेश्याम पांडे ने जिले में चल रही योजनाएं और उनके लाभ से दूरदराज क्षेत्रों से आए आए आए हुए नवप्रवर्तन को अवगत कराया तथा भविष्य में उनके नवप्रवर्तन को उचित मंच तक पहुंचाने का आश्वासन दिया विशिष्ठ अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अनिल वर्मा ने नवप्रवर्तन के महत्व को समझाते हुए सभी नव प्रवर्तकों की सराहना की।
जिला प्रोवेशन अधिकारी वी पी वर्मा के शासन की योजनाओं और बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ योजना के विषय में जानकारी दी। उपस्थित वैज्ञानिकों ने कृषि व श्रम क्षेत्र में नवप्रवर्तन के विषय में जानकारी साझा की। जिलाकार्यक्रम का संचालन आशुतोष मिश्र ने किया।
Post a Comment