निबंध लेखन प्रतियोगिता में सर्वाेदय इंटर कॉलेज लंभुआ की शालिनी सिंह तथा विज्ञान प्रश्नोत्तरी में अभिनव विद्यालय टिकरी पन्ना की अर्पिता ने बाजी मारी
सुलतानपुर: स्वच्छ पर्यावरण तथा स्वस्थ जीवन प्रबंधन विषय पर वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला विज्ञान क्लब सुल्तानपुर द्वारा सर्वाेदय इंटर कॉलेज लम्भूआ में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर कुंवर बहादुर सिंह, विशिष्ट अतिथि अवनीश सिंह, एसडीएम लंभुआ महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक शैलेन्द्र चतुर्वेदी, सह समन्वयक राधेश्याम पांडे, प्रबंधिका उर्मिला सिंह, प्रबंध तंत्र के प्रबंध तंत्र के सदस्य, अन्य गणमान्य व्यक्ति व लगभग 2500 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर गुलाब सिंह अतिथियों का परिचय कराया और स्वच्छ पर्यावरण व स्वस्थ जीवन के लिए वैज्ञानिक पद्धति को अपनाने पर जोर दिया। वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विज्ञान प्रश्नोत्तरी, निबंध प्रतियोगिताएं तथा विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी आयोजित की गई।
एसडीएम लंभुआ महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने सदैव अच्छे विचारों और जाति धर्म से ऊपर उठ कर समाज के लिए कार्य करने को कहा। लखनऊ से आए हुए कलाकारों के कठपुतली नृत्य के द्वारा स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। मुख्य अतिथि डॉ कुंवर बहादुर ने नेक विचार और स्वास्थ को उत्तम जीवन का रहस्य बताया।
जिला समन्वयक शैलेंद्र चतुर्वेदी ने छात्र छात्राओं को जीवन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखने पर जोर दिया। विद्यालय प्रबंधिका उर्मिला सिंह ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया और वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम को विद्यालय व समाज के लिए अतिउपयोगी बताया।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में सर्वाेदय इंटर कॉलेज लंभुआ की छात्रा शालिनी सिंह को प्रथम, श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान की छात्रा नेहा सिंह को द्वितीय तथा जीत बहादुर सिंह इंटर कॉलेज गरवपुर लंभुआ की छात्रा गौसिया बानो को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जबकि विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अभिनव विद्यालय पन्ना टिकरी की छात्रा अर्पिता यादव को प्रथम, पब्लिक इंटर कॉलेज चौकिया के छात्र सौरभ पाठक द्वितीय तथा श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान की छात्रा सरिता बिंद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
Post a Comment