सातवें चरण हेतु महत्वपूर्ण सूचना:कृपया ध्यान दें!


उत्तर प्रदेश

नाइ मतदाता सूची में परिसीमन के बाद सभी विधानसभा क्षेत्र में अधिक बूथ बढ़े हैं। इससे बहुत मतदाताओं के बूथ भी परिवर्तित हुए हैं। ये बूथ लोकसभा के पिछले बूथ से अलग हो सकते हैं, कुछ पुराने ही भवन के नए कमरे में या कुछ नए ही भवन में हो सकते हैं।

इसलिए विधान सभा निर्वाचन दिनांक 07/03/2022 के दृष्टिगत सब से महत्वपूर्ण है कि सभी मतदाता अपना बूथ नंबर, भवन व उस बूथ पर अपना वोटर क्रमांक जाने। 

इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न विकल्प दिए गए हैं जिससे अपने मोबाइल पर ही ये कार्य कर सकते हैं।


NVSP.IN नामक पोर्टल पर जा कर अपने EPIC नंबर डाल कर अपने बूथ का नंबर और स्थान जान सकते है।

Voter Helpline App द्वारा भी यह जानकारी ली जा सकती है। यह एप्प प्लेस्टोर से डाउन लोड की जा सकती है।

साथ ही मतदाता 1950 टोल फ्री नंबर पर ECICONTACT <EPIC NO.> मैसेज भेज कर भी जानकारी प्राप्त कर सकता है।

1950 टोल फ्री नबत पर कॉल कर के भी बूथ की सूचना प्राप्त की जा सकती है।


Nvsp.in एवं Voter Helpline App पर निम्नलिखित सूचना भर कर बूथ की जानकारी प्राप्त की जा सकती है:

1. मतदाता का नाम

2. पिता का नाम

3.उम्र

4. लिंग

5. जिला

6. विधान सभा


अथवा

EPIC कार्ड पर लिखा हुआ EPIC No. सीधे भर कर यह सूचना प्राप्त की जा सकती है।


सभी मतदाताओं को BLO के द्वारा जो मतदाता पर्ची घर घर जा कर पिछले 10 दिन में बांटी गई है उस पर लिखा बूथ और वोटर क्रमांक इस विधान सभा निर्वाचन के लिए सही है। उसमें देखने के बाद और किसी माध्यम से जानकारी लेने की आवश्यकता नहीं है।


EPIC कार्ड पर जो बूथ नंबर और बूथ का नाम लिखा है वह पुराना है और जरूरी नहीं है कि इस विधानसभा निर्वाचन के लिए सही हो। इसलिए उस पर लिखे बूथ को दोबारा ऊपर लिखे विकल्पों से चेक कर लें। अगर उसमे भिन्नता है तो विकल्पों से जो बूथ का नाम मिला है वही सही है, उसी बूथ पर जाएं।


 सभी मतदाताओं से अपील है कि अपना बूथ और क्रमांक अपने साथ ले कर ही बूथ पर जाएं। किसी अन्य बूथ पर पहुचेंगे तो वहां की वोटर लिस्ट में ढूंढने पर नाम नहीं होगा, और उससे फिर अफवाह फैलती है कि वोटर लिस्ट से नाम कट गया। जबकि वास्तव में मुख्य कारण सही बूथ पर ना पहुंचना होता है ।



यह भी स्पष्ट किया जाता है कि वोटर लिस्ट में किसी का नाम नहीं है तो वह व्यक्ति वोट नहीं डाल सकता। कई बार टेन्डर वोट या 49 O नियम या आधार कार्ड के बारे में इस तरह की अफवाह फैलाई जाती है जो पूरी तरह गलत है।


यह सूचना सभी मतदाताओं, प्रत्याशियों की जानकारी के लिए है । सभी खुद भी चेक करें और दूसरों की अपने मोबाइल से, या लैपटॉप, कंप्यूटर से ज्यादा से ज्यादा मदद करें।

Post a Comment

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget