तीन दिन से पानी को तरस रहे कस्बेवासी
ओएमसी सोलर कम्पनी के ठेकेदार ने पोल लगाकर किया है जलनिगम की पाइप को क्षतिग्रस्त ।
जलनिगम की टंकी से सप्लाई चालू होते ही बाजार में बहता है हजारों लीटर पानी ।
कुड़वार-सुल्तानपुर :तीन दिन पहले ओएमसी सोलर कम्पनी द्वारा रात में कस्बे में दोनों तरफ बिना परमीशन के खम्भे लगाये गये।जिसमे कम्पनी के लेबरों द्वारा सड़क के किनारे से गई जलनिगम की पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया।सुबह जब पानी की सप्लाई चालू हुई तो बाजार में हजारों लीटर पानी सड़क पर बर्बाद हो रहा है।
तीन दिन बीत जाने के बाद भी सोलर कम्पनी के ठेकेदार की उदासीनता के चलते क्षतिग्रस्त पाईप को सही नही किया जा सका।स्थानीय क्षेत्र में बनी जलनिगम की टंकी से हजारों घरो को पानी की सप्लाई दी जाती है।लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी सोलर कम्पनी व जलनिगम के कर्मचारियों द्वारा डैमेज पाईप को सही कराने की संजीदगी नही दिखाई जा रही है।जिसके कारण शनिवार सुबह जब पानी की सप्लाई टंकी से चालू की गई तो सड़क के किनारे पानी पानी हो गया।जिससे व्यापारियों में रोष व्याप्त है।इस सम्बंध में जलनिगम के अवर अभियंता राजेंद्र ने बताया कि जब तक ठेकेदार द्वारा पोल नही हटाया जायेगा तब तक पाइप का लीकेज ठीक नही किया जा सकता।जल्द ही समस्या का समाधान कराया जायेगा।
Post a Comment