सुल्तानपुर: एक तरफ जहां मोदी सरकार ने बड़ा संकल्प लेकर कहा- 2025 तक टीबी हारेगा- देश जीतेगा, वहीं दूसरी तरफ कुड़वार सीएससी पर तैनात एस.टी.एस .सबा खान नहीं आती कभी ब्लॉक पर। मोदी सरकार ने टीवी को हराने का बड़ा संकल्प लिया है और बड़े बड़े होडिंग बैनर सिर्फ दिखवाए के लिए लगाए गए है।
क्षेत्रीय मरीजो बात किया गया तो उन्होंने बताया कि वे डॉक्टर सबा खाना को जानते ही नहीं। सूत्रों की माने तो डॉ आसिफ खान जोकि आर.बी.एस .के.टीम में सी.एच.सी.कुडवार मे कार्यरत हैं उन्हीं के द्वारा एसटीएस का संपूर्ण कार्य का संपादन किया जाता है एवं एम ओ टी सी का भी कार्य के लिए नामित किया गया है। एस.टी.एस.के समस्त कार्य की समीक्षा के आधार पर एम.ओ.टी.सी.द्वारा पी ओ एल बिल एवं डी.ए . बिल आदि प्रमाणित करके भुगतान किया जाता है।
देखने वाली सबसे बड़ी बात है कि उनके पति डॉ आसिफ खान द्वारा पूरा कार्य भार देखा जाता है और आये दिन मरीजों को बाहर की दवा लिखी जाती है। आए दिन किसी न किसी डाक्टरों की चर्चा में बने रहते हैं। आखिरकार बड़ा सवाल खड़ा होता है कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो देश की जनता और क्षेत्रीय जनता त्राहिमाम त्राहिमाम करना शुरू कर देती है।
टीबी हारेगा देश जीतेगा नारे को निर्थक देखा जा रहा है। ऐसे में जिला चिकित्सा अधीक्षक से भी बात की जा रही है ऐसे लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है?
जिला क्षय रोग अधिकारी आरके कनौजिया का कहना है कि मामला प्रकाश में आया है जांच करवा कर उचित कार्यवाही की जाएगी। वहीं सीएमओ सुल्तानपुर डीके त्रिपाठी का कहना है की सीएससी की जांच की जाएगी दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
समाचार एक स्वतंत्र पत्रकार द्वारा नाम न छापने की शर्त के साथ प्रकाशित करने के निवेदन पर अपडेट किया गया है।
Post a Comment