*अंकुर पाठक, सुल्तानपुर*
Last Updated: 15 Jan 2021, Friday
सुल्तानपुर: अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के स्थानांतरण होने पर पुलिस कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी द्वारा गुलदस्ता भेट किया गया तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक को फूल माला पहनाकर ससम्मान विदाई दी गयी। विदाई समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, क्षेत्राधिकारी बल्दीराय ,प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे । उनके द्वारा जनपद में किये गये कार्यो तथा शान्ति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने में दिये गये योगदान के लिए आभार प्रकट किया गया।
आपको बता दें कि शासन द्वारा कई जिलों के अपर पुलिस अधीक्षक के तबादले किये गए जिसमे सुलतानपुर के लोकप्रिय, मेहनती और ईमानदार छवि के शिवराज भी शामिल है, शिवराज का जिले में लगभग सवा दो वर्ष लम्बा कार्यकाल रहा, गौरतलब है की शिवराज जनता के बीच काफी लोकप्रिय रहे और अपनी मेहनती छवि के चलते हमेशा चर्चा में रहे। अब शिवराज एएसपी गोंडा बनाए गए और विपुल कुमार श्रीवास्तव ASP सुल्तानपुर बने।
Post a Comment