मुसाफिरखाना (अमेठी) में मामूली विवाद के बाद क्षेत्र में रविवार दोपहर बाद एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने युवक को बचाने दौड़े परिवारीजनों को भी पीटा था। पिटाई में मृतक की पत्नी व भाई घायल हो गए थे। आरोपियों ने कार व अन्य सामान तोड़ दिया था।
जहां पीड़ित परिवार का दुख दर्द बाटने ब्राम्हण नेता कृष्ण कुमार पाण्डेय उर्फ कक्कू पाण्डेय अपने सैकड़ो गाड़ियों के काफिले संग पहुच गए। पीड़ित परिवार का हाल चाल जाना एवम हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।
क्या था पूरा मामला
क्षेत्र के गांव अढनपुर निवासी सुरेंद्र पांडेय की गांव के ही रघुनंदन सिंह से जमीनी विवाद चल रहा था। रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे रघुनंदन का पुत्र अभिषेक ऊर्फ चुन्नू उनके दरवाजे के सामने से तेज रफ्तार बाइक लेकर निकला तो सुरेंद्र ने उसका विरोध किया। आरोप है कि थोड़ी देर बाद अभिषेक अपने परिवार के कई अन्य लोगों के साथ सुरेंद्र के घर पहुंचा। आरोपियों ने पहुंचते ही सुरेंद्र को गोली मार दी। गोली लगने पर सुरेंद्र जमीन पर गिर पड़े। परिवार वाले दौड़े तो आरोपियों ने उनकी पिटाई कर दी। घर में तोडफ़ोड़ करने के साथ वहां मौजूद एक कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े तब आरोपी मौके से हटे थे ।
Post a Comment