सुल्तानपुर: मकर संक्रांति सनातन धर्मावलंबियों के स्नान दान का पर्व है।इस दिन सभी स्नातनावलम्बी स्नान,दान जप तप करते हैं ।यह मकर संक्रांति का पर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 6 प्रमुख पर्वों में से एक पर्व है ।
मकर संक्रांति के पर्वोपरांत शनिवार को शहर के केएनआईटी के पास बजरंग नगर के हनुमानजी के मंदिर में ध्वजारोहण और डॉ हेडगेवारजी और गुरु जी (माधव राव सदाशिव राव गोलवरकर जी) की प्रतिमा पर पुष्पार्जन से कार्यक्रम की शुरुआत किया गया ।तदोपरान्त काशी प्रान्त के सह बौद्धिक प्रमुख महेश ने मकरसंक्रांति पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला । उसके बाद खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया । श्रद्धालुओं ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के इस अवसर पर नगर प्रचारक गौरव , काशी प्रान्त के सह बौद्धिक प्रमुख महेश,डॉ राधेश्याम,सर्वेश मिश्रा, शोध छात्र K●N●I●T राहुल शुक्ल,प्रियेश,अर्पित,अवनीश,वैभव समेत सैकड़ो स्वयं सेवक उपस्थित रहे ।
Post a Comment