www.prakashnewsofindia.in
अंकुर पाठक, सुल्तानपुर
Last Updated: 11 JAN 2021, 05:40 PM
इसी बीच वहां पर पुलिस पहुंच गयी और उनके खिलाफ अमेठी में मुकदमा दर्ज होने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान AAP एमएलए सोमनाथ भारती की पुलिस अधिकारियों के साथ नोंकझोंक भी हुई. इसके बाद भारती को गिरफ्तार करके सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में रखा गया. बाद में उन्हें एस्कॉर्ट के साथ अमेठी की तरफ रवाना कर दिया गया। ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस ने उन्हें जिला एवं सत्र न्यायालय सुल्तानपुर में स्पेशल जज MP/MLA कोर्ट पी० के० जयंत के सामने पेश किया है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सोमनाथ भारती को यूपी के अस्पतालों पर दिए गए विवादित बयान के लिए अमेठी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ अमेठी के जगदीशपुर थाने में धारा 505 और 153A के तहत मुकदमा दर्ज है. पुलिस का आरोप है कि सोमनाथ भारती ने शनिवार को अमेठी में कथित तौर पर बयान दिया था, 'हम उत्तर प्रदेश में आए हैं. हम यहां के स्कूलों को, अस्पतालों को देख रहे हैं. ये सब ऐसी बदतर हालत में है कि अस्पतालों में कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं।
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने वर्ष 2022 में यूपी में होने वाले विधान सभा चुनावों के लिए अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की है. इसके बाद से AAP नेता लगातार एक के बाद एक यूपी का दौरा कर रहे हैं और यूपी सरकार की शिक्षा-चिकित्सा व्यवस्था पर लगातार सवाल उठा रहे हैं।
Post a Comment