एक बेटी का अपने देश के लिए सपना
अगर CRPF की OFFICER मै हो जाती, भारत माँ की सेवा करती ।
गुरुओ के आशीष को लेके, पापा की ख्वाइस को लेके, मैं अपने कर्तव्य मे जुट जाती ।
अगर CRPF की OFFICER मै हो जाती, भारत माँ की सेवा करती ।
बहू बेटियों की इज्जत करना है , सड़को के दुशाशन को दूर भगाना है।।
माता पिता की सेवा करके उज्ज्वल भविष्य बनाना है
अगर CRPF की OFFICER मै हो जाती, भारत माँ की सेवा करती ।
दहेज प्रथा पर रोक लगाकर, भारत माँ की शान बढ़ाकर।
अरे- अपने हौसले को बुलंद करके, अपने कर्तव्यो के प्रति उड़ान भरके, भारत माँ की सेवा करती ।
अगर CRPF की OFFICER मै हो जाती, भारत माँ की सेवा करती ।
छल - कपट से रहती कोसो दूर, सीख देती जो रहते हमेसा खुद से क्रूर।
बेटियों को आगे बढ़ना है , अंधेरे मे रोशनी लाना है
अगर CRPF की OFFICER मै हो जाती, भारत माँ की सेवा करती ।
आतंकवाद का नाम मिटाकर , पाक को मानौता के पाठ पढ़ाकर ।
पुलवामा जैसे हमले को ध्यान मे लेकर मैं अपने कर्तव्य को जुट जाती ।
भारत माँ की बेटी तब कहलाती, जब खुद को देश के प्रति समर्पित करती की ।
अगर CRPF की OFFICER मै हो जाती, भारत माँ की सेवा करती ।
भारत माँ की बेटी होने का फर्ज निभाती।।
Post a Comment