www.prakashnewsofindia.in
अंकुर पाठक, सुल्तानपुर
Last Updated: 18 JAN 2021, Monday
सुलतानपुर: दोस्तपुर के थानाध्यक्ष यादवेंद्र पाल ने जनता के बीच में पुलिस की छवि को ही बदल के रख दिया है। जब से वो दोस्तपुर का प्रभार ग्रहण किये हैं, अक्सर कोई न कोई ऐसा काम कर जाते हैं कि लोगों का दिल जीत लेते हैं।
चाहे जनता दर्शन में ठण्ड से ठिठुरते फरियादी को कम्बल पहनाया हो, या फिर छात्र को ट्रक की टक्कर से टूटी साइकिल के बदले नई साइकिल दिलवाना रहा हो।
ताजा मामला रहा कि थाना प्रभारी क्षेत्र में गस्त कर रहे थे तभी उनकी नजर थाना लोकनाथपुर में क्रिकेट खेल रहे बच्चों पर गयी जिनका बैट टूटा था, बच्चों को टूटे बैट से खेलता देखकर थानाध्यक्ष ने तुरंत दो नये बल्ले, स्टंप व गेंद मंगाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
इन कार्यों में थानाध्यक्ष का भरपूर साथ अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा भी दिया जा रहा है, पुलिस के ऐसे व्यवहार से जनता के बीच में निश्चित ही पुलिस की छवि बदलेगी।
Post a Comment