सुल्तानपुर/कादीपुर : लखनऊ बलिया राजमार्ग कादीपुर पड़ेला में पंडित राम चरित्र मिश्र महाविद्यालय के सामने तेज रफ्तार बाइक की टक्कर में घायल छात्रा की दर्दनाक मौत से आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने किया सड़क जाम।छात्रा की पहचान चतुरपुर की रहने वाली गीतांजलि पांडेय बी0ए0 प्रथम वर्ष की छात्रा के रूप में हुई।
सड़क जाम के चलते सैकड़ो वाहनों की लगी लम्बी कतार।मौके पर उपजिलाधिकारी समेत भारी संख्या में प्रशाशनिक अधिकारियों समेत भारी पुलिस बल मौजूद ।
Post a Comment