सुल्तानपुर: आखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद सुल्तानपुर के जिलाध्यक्ष रेवती रमण तिवारी ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि जब एक वीर जवान अपने देश की अस्मिता की रक्षा करते हुए जान दे देता है, तो मर कर भी अमर हो जाता है और हमेशा के लिए लोगों के दिल में बस जाता है. उसकी शौर्य गाथाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाती हैं.
दो वर्ष पूर्व पुलवामा हमले के शहीदों को शहीद स्तंभ स्थल पर पहुंचकर रेवती रमण तिवारी समेत दर्जनों लोगों ने श्रद्धांजलि दी। इस अवसर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर आर ए वर्मा, जिला महामंत्री विजय प्रताप त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष आलोक कुमार आर्य उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह, रेनू सिंह गोमती मित्र मंडल के रूद्र प्रताप सिंह रतन, डॉ दिनकर, भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामेंद्र सिंह राणा,सचिदा, राहुल,मोनू, संजय कसौधान राहुल सेठ, आदि लोग उपस्थित रहे
Post a Comment