भारत के सीरम इंस्टिट्यूट में बनने वाले कोरोना वैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। डब्ल्यूएचओ ने सोमवार को दो वैक्सीन के इमरजेंसी यूज को मंजूरी दी है। दोनों ही वैक्सीन ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका ने बनाए हैं।
सोमवार को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका की वैक्सीन के दो संस्करणों को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी गई है ताकि दुनिया भर में कोवैक्स के तहत टीकाकरण को आगे बढ़ाया जा सके।
दरअसल, ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को भारत की सीरम इंस्टिट्यूट बनाती है। इसके अलावा दक्षिण कोरिया की एसके बायो कंपनी भी इस वैक्सीन को बनाती है। WHO ने दोनों ही कंपनियों द्वारा बनाई गई कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी है।
दरअसल, ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन फाइजर जैसी अन्य वैक्सीन के मुकाबले में सस्ता और इस्तेमाल में आसान है। WHO ने सोमवार को कहा कि ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजेनेका की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दिए जाने के बाद कोवैक्स प्रोग्राम के तहत दुनिया के कई देशों को वैक्सीन दिए जाने का काम तेज हो जाएगा
Post a Comment