।। 🕉️ ।।
🚩🌞 सुप्रभातम्🌞🚩
📜««« आज का पंचांग»»»📜
कलियुगाब्द........................5122
विक्रम संवत्.......................2077
शक संवत्..........................1942
रवि...............................उत्तरायण
मास....................................माघ
पक्ष...................................कृष्ण
तिथी..............................त्रयोदशी
रात्रि 02.07 पर्यंत पश्चात चतुर्दशी
सूर्योदय...........प्रातः 07.02.16 पर
सूर्यास्त...........संध्या 06.20.22 पर
सूर्य राशि............................मकर
चन्द्र राशि.............................धनु
गुरु राशि............................मकर
नक्षत्र............................पूर्वाषाढ़ा
दोप 02.33 पर्यंत पश्चात उत्तराषाढ़ा
योग....................................वज्र
प्रातः 09.05 पर्यंत पश्चात व्यतिपात
कpरण.................................गरज
दोप 02.43 पर्यंत पश्चात वणिज
ऋतु.................................शिशिर
दिन...............................मंगलवार
🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार :-*
09 फरवरी सन 2021 ईस्वी ।
⚜️ *अभिजीत मुहूर्त :-*
दोप 12.18 से 01.03 तक ।
👁🗨 *राहुकाल :-*
दोप 03.28 से 04.52 तक ।
☸ शुभ अंक....................9
🔯 शुभ रंग...................सफ़ेद
🌞 उदय लग्न मुहूर्त :-
मकर
05:30:06 06:57:02
कुम्भ
06:57:02 08:50:57
मीन
08:50:57 10:22:00
मेष
10:22:00 12:02:43
वृषभ
12:02:43 14:01:20
मिथुन
14:01:20 16:15:01
कर्क
16:15:01 18:31:12
सिंह
18:31:12 20:43:01
कन्या
20:43:01 22:53:40
तुला
22:53:40 25:08:17
वृश्चिक
25:08:17 27:24:28
*धनु*
27:24:28 29:30:06
🚦 दिशाशूल :-
उत्तरदिशा - यदि आवश्यक हो तो गुड़ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें ।
✡ चौघडिया :-
प्रात: 09.52 से 11.16 तक चंचल
प्रात: 11.16 से 12.40 तक लाभ
दोप. 12.40 से 02.04 तक अमृत
दोप. 03.27 से 04.51 तक शुभ
रात्रि 07.51 से 09.27 तक लाभ ।
📿 आज का मंत्र :-
।। ॐ निधये नम: ।।
📯 संस्कृत सुभाषितानि :-
चला लक्ष्मीः चलाः प्राणाः चले जीवितमन्दिरे ।
चलाचले च संसारे धर्मो एको हि निश्चलः ॥
अर्थात :
लक्ष्मी, प्राण, जीवन (सब) चंचल है । इस अस्थिर संसार में केवल धर्म हि निश्चल है ।
🍃 आरोग्यं :-
जले हुए घाव के घरेलू उपचार :-
3. ठंडा पानी -
जब भी किसी कारण से त्वचा जल जाए, तो तुरंत उस पर ठंडा पानी डालें, ताकि फफोले ना पड़ सकें। इसके बाद आप जले हुए स्थान पर ठंडे पानी में कपड़ा भिगोकर लपेट दें, ताकि यह खतरा और भी कम हो जाए।
⚜ आज का राशिफल :-
🐐 राशि फलादेश मेष :-
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
परिवार की चिंता रहेगी। लाभ होगा। अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। चिंता से मुक्ति नहीं मिलेगी। शत्रु दबे रहेंगे। कलह-अपमान से बचें। रोजगार में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। संभावित यात्रा होगी। सावधानी बरतना होगी।
🐂 राशि फलादेश वृष :-
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। आय में वृद्धि होगी। विरोध की संभावना, धनहानि, गृहस्थी में कलह, रोग से घिरने की संभावना, कुछ कार्यसिद्धि की संभावना। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे। चिंताएं जन्म लेंगी। स्त्री पीड़ा, कुछ लाभ की आशा करें।
👫🏻 राशि फलादेश मिथुन :-
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा के योग बनेंगे। कुछ कष्ट होने की संभावना। लाभ के योग बनेंगे। स्त्री वर्ग को कष्ट। कुसंग से कष्ट। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। घर-बाहर अशांति रह सकती है। कलहकारक दिन रहेगा। अपनी तरफ से बात को बढ़ावा न दें।
🦀 राशि फलादेश कर्क :-
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
भय-पीड़ा, मानसिक कष्ट की संभावना। लाभ तथा पराक्रम ठीक रहेगा। दु:समाचार प्राप्त होंगे। भय, पीड़ा व भ्रम की स्थिति बन सकती है। व्यर्थ भागदौड़ होगी। हानि तथा भय की संभावना, पराक्रम से सफलता, कलहकारी वातावरण बनेगा। भयकारक दिन रहेगा।
🦁 राशि फलादेश सिंह :-
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। शत्रु पर विजय, हर्ष के समाचार मिलने की संभावना। कुसंग से हानि। लेन-देन में सावधानी रखें। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। धनागम सुखद रहेगा। प्रेमिका मिलेगी। कुछ आय होगी। माता को कष्ट रहेगा।
🙎🏻♀️ राशि फलादेश कन्या :-
(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। धनागम सुस्त रहेगा। कार्य के प्रति अनमनापन रहेगा। दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। भागदौड़ रहेगी। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। कुछ लाभ की संभावना। चिंताएं कुछ कम होंगी।
⚖ राशि फलादेश तुला :-
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
राजकीय बाधा दूर होगी। नेत्र पीड़ा की संभावना। धनलाभ एवं बुद्धि लाभ होगा। शत्रु से परेशान होंगे। अपमान होने की संभावना। कष्ट की संभावना। बेचैनी रहेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। धनहानि। कष्ट-पीड़ा। शारीरिक पीड़ा होगी।
🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। झंझटों में न पड़ें। आगे बढ़ने के मार्ग मिलने की संभावना। प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें। शत्रु पराजित होंगे। लाभ होगा। स्वास्थ्य ठीक न हो। अनजाना भय सताएगा। राज्य से लाभ। शत्रु शांत होंगे।
🏹 राशि फलादेश धनु :-
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
कानूनी बाधा दूर होगी। देव दर्शन होंगे। राज्य से लाभ होने की संभावना। मातृपक्ष की चिंता। वाहन-मशीनरी का प्रयोग सावधानी से करें। धनागम की संभावना। यात्रा सफल रहेगी। विवाद न करें। लेन-देन में सावधानी रखें। मित्र मिलेंगे। विवाद न करें।
🐊 राशि फलादेश मकर :-
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
वाणी पर नियंत्रण रखें। स्त्री कष्ट संभव। कलह से बचें। कार्य में सफलता, शत्रु पराजित होंगे। विवेक से कार्य बनेंगे। कारोबारी नए अनुबंध होंगे। नई योजना बनेगी। मान-सम्मान मिलेगा। पेट रोग से पीड़ित होने की संभावना। वस्त्राभूषण की प्राप्ति के योग।
🏺 राशि फलादेश कुंभ :-
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। शत्रु भय रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में ग्राहकी अच्छी रहेगी। नौकरी में कार्य व्यवहार, ईमानदारी की प्रशंसा होगी। लेनदारी वसूल होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। मशक्कत करने से लाभ होगा। चिंता होगी। शत्रु पराजित होंगे।
🐋 राशि फलादेश मीन :-
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
विवेक से कार्य करें। स्थानीय धर्मस्थल की परिवार के साथ यात्रा होगी। पार्टनर से मतभेद समाप्त होगा। आकस्मिक व्यय से तनाव रहेगा। अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा। नौकरी में अधिकारी का सहयोग तथा विश्वास मिलेगा। पारिवारिक व्यस्तता रहेगी।
☯ आज मंगलवार है परन्तु कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते आपसे मंदिर स्थान पर ज्यादा संख्या एकत्रित होना उपयुक्त नहीं है अतः आपसे आग्रह है अपने घर के मंदिर में संध्या 7 बजे सपरिवार हनुमान चालीसा पाठ अवश्य करे और यदि संभव होवे तो उसे फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइव के माध्यम से सम्पूर्ण जगत के साथ साझा करे (यदि आप लाइव करते है तो #हनुमत_शक्ति_जागरण इस हैशटैग का उपयोग आपकी पोस्ट में अवश्य करें) |*
।। 🐚 शुभम भवतु🐚 ।।
🇮🇳🇮🇳 भारत माता की जय 🚩🚩
Post a Comment