उत्तर प्रदेश प्रदेश के सबसे बड़े कृषि छात्र संगठन उत्तर प्रदेश कृषि छात्र संघ (UPASO) के प्रदेश अध्यक्ष मा. भास्कर दुबे जी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में अखण्ड प्रताप सिंह को प्रदेश सचिव के पद पर निर्वाचित किया गया वर्तमान में अखण्ड सिंह प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय प्रयागराज (पूर्व में इलाहाबाद विश्वविद्यालय) से बीएससी एजी के छात्र हैं एवं प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ कृषि छात्र नेता है इसके पूर्व कुलभास्कर आश्रम कृषि कॉलेज इला. के छात्र परिषद के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं अखण्ड सिंह ने कहा हमारा जीवन का एकमात्र उद्देश्य छात्रों एवं किसानों की हित के लिए लड़ना है इसके पहले भी छात्रों के हित में विरोध धरना प्रदर्शन घेराव आदि किया अखण्ड सिंह फतेहपुर जनपद की दतौली गांव की मूल निवासी हैं
Post a Comment