देशभर में चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान के बीच मे सोमवार को प्रशिक्षु सिपाहियों ने भी अपना अपना टिकाकरण करवाया।
वैक्सीन क्या है?
एक वैक्सीन आपके शरीर को किसी बीमारी, वायरस या संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार करती है.
वैक्सीन में किसी जीव के कुछ कमज़ोर या निष्क्रिय अंश होते हैं जो बीमारी का कारण बनते हैं.
ये शरीर के 'इम्यून सिस्टम' यानी प्रतिरक्षा प्रणाली को संक्रमण (आक्रमणकारी वायरस) की पहचान करने के लिए प्रेरित करते हैं और उनके ख़िलाफ़ शरीर में एंटीबॉडी बनाते हैं जो बाहरी हमले से लड़ने में हमारे शरीर की मदद करती हैं.
Post a Comment
This is so useful...me being a beginner in blogger community....thanks so much Best Home Interior Designers in Chennai