📜««« आज का पञ्चांग »»»📜
।। 🕉 ।।
🚩🌞 सुप्रभातम् 🌞🚩
कलियुगाब्द.........................5122
विक्रम संवत्........................2077
शक संवत्...........................1942
मास.....................................माघ
पक्ष....................................कृष्ण
तिथी..............................एकादशी
दुसरे दिन प्रातः 04.48 पर्यंत पश्चात द्वादशी
रवि...............................उत्तरायण
सूर्योदय............प्रातः 07.03.43 पर
सूर्यास्त............संध्या 06.18.18 पर
सूर्य राशि.............................मकर
चन्द्र राशि...........................वृश्चिक
गुरु राशि..............................मकर
नक्षत्र..................................ज्येष्ठा
दोप 04.09 पर्यंत पश्चात मूल
योग.................................व्याघात
दोप 01.56 पर्यंत पश्चात हर्षण
करण....................................बव
संध्या 05.37 पर्यंत पश्चात बालव
ऋतु..................................शिशिर
दिन..................................रविवार
🇬🇧 आंग्ल मतानुसार :-
07 फरवरी सन 2021 ईस्वी ।
☸ शुभ अंक..........................7
🔯 शुभ रंग.........................लाल
⚜️ अभिजीत मुहूर्त :-
दोप 12.18 से 01.03 तक ।
👁🗨 राहुकाल :-
संध्या 04.51 से 06.14 तक ।
🌞 उदय लग्न मुहूर्त :-
मकर
05:37:59 07:03:52
कुम्भ
07:03:52 08:58:45
मीन
08:58:45 10:29:53
मेष
10:29:53 12:10:36
वृषभ
12:10:36 14:09:13
मिथुन
14:09:13 16:22:54
कर्क
16:22:54 18:39:05
सिंह
18:39:05 20:50:54
कन्या
20:50:54 23:01:33
तुला
23:01:33 25:16:11
वृश्चिक
25:16:11 27:32:21
धनु
27:32:21 29:37:59
🚦 दिशाशूल :-
पश्चिमदिशा - यदि आवश्यक हो तो दलिया, घी या पान का सेवनकर यात्रा प्रारंभ करें ।
✡ चौघडिया :-
प्रात: 08.29 से 09.53 तक चंचल
प्रात: 09.53 से 11.16 तक लाभ
प्रात: 11.16 से 12.40 तक अमृत
दोप. 02.03 से 03.27 तक शुभ
सायं 06.14 से 07.50 तक शुभ
संध्या 07.50 से 09.26 तक अमृत
रात्रि 09.26 से 11.03 तक चंचल ।
📿 आज का मंत्रः
॥ ॐ महानादाय नम:॥
संस्कृत सुभाषितानि :-
सुखार्थं सर्वभूतानां मताः सर्वाः प्रवृत्तयः ।
सुखं नास्ति विना धर्मं तस्मात् धर्मपरो भव ॥
अर्थात :-
सब प्राणियों की प्रवृत्ति सुख के लिए होती है, (और) बिना धर्म के सुख मिलता नहि । इस लिए, तू धर्मपरायण बन ।
🍃 आरोग्यं सलाह :-
जले हुए घाव के घरेलू उपचार :-
2. आलू का छिलका -
आलू ग्रह पर सबसे आम और महत्वपूर्ण खाद्य स्रोतों में से एक हैं। आलू के कई स्वास्थ्य और त्वचा संबंधित लाभ इस सब्जी को अधिक विशेष बनाते हैं। जले हुए घाव पर आलू या आलू का छिलका लगाने से जलन से राहत मिलेगी और ठंडक मिलेगी। इसके लिए आलू को दो भागों में काटकर उसे जख्म पर रखें। जलने के तुरंत बाद यह करना काफी लाभकारी होगा।
⚜ आज का राशिफल :-
🐐 राशि फलादेश मेष :-
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
आपके कार्यों को समाज में प्रशंसा मिलेगी। भागीदारी में आपके द्वारा लिए गए निर्णयों से लाभ होगा। पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी। शुभ समाचार मिलेंगे। मान बढ़ेगा। प्रसन्नता रहेगी। मन में उत्साह रहेगा, जिससे कार्य की गति बढ़ेगी।
🐂 राशि फलादेश वृष :-
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
रोजगार में वृद्धि होगी। यात्रा का शुभ योग होने के साथ ही कठिन कार्य में भी सफलता मिल सकेगी। पुराना रोग उभर सकता है। प्रयास सफल रहेंगे। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। रिश्तेदारों से संपत्ति संबंधी विवाद हो सकता है। व्यापार-नौकरी में लाभ होगा।
👫🏻 राशि फलादेश मिथुन :-
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
किसी के भरोसे न रहकर अपना कार्य स्वयं करें। महत्वपूर्ण कार्यों में हस्तक्षेप से नुकसान की आशंका है। कष्ट, भय, चिंता व बेचैनी का माहौल बन सकता है। दु:खद समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें। परिवार में तनाव रहेगा। व्यापार-व्यवसाय मध्यम रहेगा।
🦀 राशि फलादेश कर्क :-
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
व्यवसाय ठीक चलेगा। अच्छे लोगों से भेंट होगी जो आपके हितचिंतक रहेंगे। योजनाएं फलीभूत होंगी। नौकरी में पदोन्नाति के योग हैं। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। आलस्य से बचकर रहें। परिवार की मदद मिलेगी।
🦁 राशि फलादेश सिंह :-
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। अर्थ संबंधी कार्यों में सफलता से हर्ष होगा। सुखद भविष्य का स्वप्न साकार होगा। विचारों से सकारात्मकता बढ़ेगी। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। दुस्साहस न करें। व्यापार में इच्छित लाभ होगा।
🙎🏻♀️ राशि फलादेश कन्या :-
(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कानूनी अड़चन दूर होगी। भौतिक सुख - सुविधाओं में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य संबंधी समस्या हल हो सकेगी। व्यापार - व्यवसाय अच्छा चलेगा। भ्रम की स्थिति बन सकती है। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। अपनी वस्तुएँ संभालकर रखें। रुका धन मिलेगा।
⚖ राशि फलादेश तुला :-
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
विवाद को बढ़ावा न दें। मितव्ययिता को ध्यान में रखें। कुटुंबियों से संबंध सुधरेंगे। शत्रुओं से सावधान रहें। व्यापार लाभप्रद रहेगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। खर्चों में कमी करें। सश्रम किए गए कार्य पूर्ण होंगे।
🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
चोट व रोग से बचें। कार्य-व्यवसाय में लाभ होने की संभावना है। दांपत्य जीवन में अनुकूलता रहेगी। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कोर्ट व कचहरी के कार्य बनेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। सामाजिक समारोहों में भाग लेंगे। सुकर्मों के लाभकारी परिणाम मिलेंगे।
🏹 राशि फलादेश धनु :-
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
अधिकारी वर्ग विशेष सहयोग नहीं करेंगे। ऋण लेना पड़ सकता है। यात्रा आज नहीं करें। परिवार के कार्यों को प्राथमिकता दें। नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। मान-सम्मान मिलेगा। नेत्र पीड़ा हो सकती है। आपकी बुद्धिमत्ता सामाजिक सम्मान दिलाएगी।
🐊 राशि फलादेश मकर :-
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
रोजगार में वृद्धि होगी। जोखिम न लें। अपने व्यसनों पर नियंत्रण रखें। पत्नी के बतलाए रास्ते पर चलने से लाभ की संभावना बनती है। यात्रा से लाभ। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा सफल रहेगी। वाहन-मशीनरी खरीदी के योग हैं। व्यवसाय में अड़चनें आएंगी।
🏺 राशि फलादेश कुंभ :-
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
चिंता तथा तनाव रहेंगे। व्यावसायिक योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पाएगा। परिवार की चिंता रहेगी। फालतू खर्च होगा। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। विवाद को बढ़ावा न दें। आय से व्यय अधिक होंगे। अजनबियों पर विश्वास से हानि हो सकती है।
🐋 राशि फलादेश मीन :-
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। शत्रु सक्रिय रहेंगे। गर्व-अहंकार को दूर करें। राजनीतिक व्यक्तियों से लाभकारी योग बनेंगे। मनोबल बढ़ने से तनाव कम होगा। रोजगार में वृद्धि होगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। साझेदारी में नवीन प्रस्ताव प्राप्त हो सकेंगे।
☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।
।। 🐚 शुभम भवतु 🐚 ।।
Post a Comment