सुल्तानपुर: सुल्तानपुर में युवाओ की एक संगोष्ठी के आयोजन में उपस्थित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता अभय सिंह ने चाय चर्चा मेंं युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि आज युवा पीढ़ी से देश को काफी उम्मीदें हैं। युवा पीढ़ी के हाथों में ही देश का भविष्य है। हमारी युवा पीढ़ी जितना सबल और सशक्त होगी, देश उतनी ही तरक्की करेगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि सकारात्मक सोच के साथ आगे बढें। समाज की बुराइयों का खात्मा करने के लिए भी अपना कदम बढाएं, जिससे हमार समाज सशक्त हो सके। खासकर युवाओं को नशापान से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को दूर करने की दिशा में भी हम सबों को आगे आना होगा।
Post a Comment