भारत में कोरोना के एक नए वेरिएंट मिलने की बात सामने आ रही है। समाचार नेटवर्क बीबीसी की खबर के मुताबिक भारत ने मंगलवार को औपचारिक रूप से स्वीकार किया कि AY.1 कोरोना वायरस का एक वेरिएंट मौजूद है जो कि डेल्टा वेरिएंट के क़रीब है।
बताया जा रहा है कि AY.1 या B.1.617.2.1 का एक म्यूटेशन है, जिसे K417N
कहा जा रहा है। इसे काफ़ी संक्रामक बताया जा
रहा है और बीटा वेरिएंट से जुड़ा है। पहली बार इसकी पहचान दक्षिण अफ़्रीका में हुई
थी.
बीबीसी कि खबर के अनुसार मंगलवार को कोविड-19 टीकाकरण पर बने राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह के प्रमुख वीके पॉल ने एक प्रेस
कॉन्फ़्रेंस में कहा, ''पहली बार इसकी
पहचान मार्च महीने में यूरोप में हुई थी लेकिन दो दिन पहले ही यह लोगों में पाया
गया है। हाँ, नया कोरोना का
नया वैरिएंट पाया गया है। लेकिन अभी चिंता की कोई बात नहीं है. हमें इसके बारे में
अभी बहुत कुछ पता नहीं है. हम इसे लेकर अध्ययन कर रहे हैं. भारत में इसके संक्रमण
को लेकर भी अध्ययन किया जा रहा है.''
Post a Comment