सुल्तानपुर: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा गोद लिये जा रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के क्रम में आज दिनांक 27 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूरेभार में कोविड किट वितरण का शुभारंभ पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिलाध्यक्ष रेवतीरमण तिवारी ने बच्चों व आशा बहुओ को किट वितरण कर किया। रेवतीरमण तिवारी ने कहा कि सावधानियों और संयमित जीवन शैली से कोरोना महामारी को हराया जा सकता है।कोविड टिका पूरी तरह से कारगर है इसलिये सभी को टीकाकरण अवश्य करना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रेवतीरमण तिवारी (जिलाध्यक्ष पूर्व सैनिक सेवा परिषद ), सामुदायिक स्वस्थ केंद्र कूरेभार प्रभारी,कूरेभार बीडियो संदीप सिंह,कूरेभार मण्डल अध्यक्ष संदीप पांडेय,मण्डल महामंत्री नीतीश अग्रहरी, सुशील पांडेय मण्डल उपाध्यक्ष,अतुल सिंह BPM समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता एवम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों की उपस्थिति रही ।
Post a Comment