यूपी में BJP के भविष्य की राजनीति का खाका लगभग तैयार कर लिया गया है। आरएसएस की दिल्ली की बैठक में साल 2022 में UP विधानसभा चुनाव वर्तमान सीएम योगी आदित्यनाथ
के नेतृत्व में लड़ने का फैसला लिया गया है। माना जा रहा है कि अब राज्यों में होने वाले चुनावों में पीएम नरेन्द्र मोदी प्रमुख चेहरा नहीं होंगे। माना जा रहा है कि क्षेत्रीय नेताओं के मुकाबले पीएम मोदी के चेहरे को सामने रखने से उनकी छवि को
नुकसान हुआ है।
दिल्ली में हुई
बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले इस बैठक में मौजूद
रहे। बैठक में पश्चिम बंगाल
के चुनावों को लेकर किया गया उसके मुताबिक बंगाल के
विधानसभा चुनावों में ममता बनाम मोदी की रणनीति से नुकसान हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक इसमें एक बैठक में एक और अहम फैसला
लिया गया है कि इस बार UP विधानसभा चुनावों में BJP मुस्लिम उम्मीदवारों को भी मैदान में उतारेगी। माना
जा रहा है कि इससे BJP के मुस्लिम विरोधी छवि बनाने का मौका विरोधियों को
नहीं मिलेगा। पश्चिम बंगाल के बाद उत्तरप्रदेश में भी मुसलमान आबादी काफी है और
करीब 75 सीटों पर वे चुनावी नतीजों पर असर डाल सकते हैं। UP में भी मोदी को चेहरा बनाने पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस फिर से मुसलमानों
को एकजुट करने में कामयाब हो सकती हैं।
Post a Comment