देश के राज्यों में मॉनसून दस्तक दे चुका है। महाराष्ट्र से लेकर बिहार तक में मॉनसून की बारिश शुरू हो चुकी है। ऐसे में यूपी के लोगों के मन में सवाल उठना लाजिमी है की आखिर यूपी में बारिश कब होगी? मौसम विभाग की मानें तो यूपी में मानसून पहुँच चुका है। अब किसी भी वक्त राज्य के किसी भी हिस्से में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने
अगले चौबीस घण्टों के दौरान प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं भारी
बारिश होने के आसार जताए हैं। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से
तेज हवा भी चल सकती है। प्रदेश में आंधी पानी का यह सिलसिला 15 जून तक जारी रहने
का अनुमान है। वहीं मुंबई की अगर बात करें
तो मायानगरी में तो मॉनसून की बारिश
ने लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया है।
वहीं मौसम विभाग का
अनुमान है कि अगले छह दिनों के बीच दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा और बूंदाबांदी का
क्रम बीच-बीच में बना रहेगा। हवा का रुख आमतौर पर पूर्वी दिशा की तरफ से रहेगा।
इसके चलते राजधानी के लोगों को गर्मी और प्रदूषण से खासी राहत मिलेगी।
आज की अगर बात करें तो आज पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, सिक्किम, असम , मेघालय, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर
प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में
भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।
Post a Comment
it's really a good one, very interesting blog, keep on share like this. Thank you.
Best Air hostess Training Institute in Chennai