नई दिल्ली: मयूर विहार के चिल्ला गांव से अपहरण की गई लड़की ACP गुलिया की अगुवाई में बरामद
नई दिल्ली: दिल्ली में मयूर विहार के चिल्ला गांव से अपहरण की गई नाबालिग लड़की को ACP सुरेंद्र कुमार गुलिया की अगुवाई वाली AHTU की टीम उत्तर प्रदेश के बदायूं से बरामद किया है। ACP सुरेंद्र कुमार गुलिया की टीम ने सर्विलांस की मदद से ये सफलता हासिल की है। बता दें कि ये मामला साल 2019 में मयूर विहार थाने में दर्ज किया गया था लेकिन मामले में कोई प्रगति नहीं होते देख हाईकोर्ट ने इस मामले को 5/10/2021 को AHTU को सौंप दिया जिसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए चंद दिनों के अंदर ACP गुलिया की टीम ने नाबालिग को बरामद किया।
Post a Comment