गौतमबुद्ध नगर: शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र का अनावरण करते हुए माल्यार्पण किया गया। सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। गौतमबुद्ध नगर के थाना बिसरख में ACP योगेंद्र सिंह व सब इंस्पेक्टर कमलेश यादव संग सभी पुलिस के जवानों ने ध्वजारोहण कर सलामी दी।
ACP योगेंद्र सिंह ने गांधी जयंती पर सभी को हार्दिक बधाई दी, अपने कर्तव्य पथ पर चलने एवं शासकीय कार्यों को बेहतर ढंग से करने का आह्वान किया। झंडारोहण के बाद ACP योगेंद्र सिंह और सब इंस्पेक्टर कमलेश यादव नें महात्मा गांधी के चित्र का अनावरण करने के साथ माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही दर्जनों पुलिस कर्मियों नें दोनों महापुरूषों के जीवन शैली पर चर्चा करते हुए उन्हें भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
Post a Comment