दिल्ली: AHTU क्राइम ब्रांच की टीम ने ACP सुरेंद्र कुमार गुलिया के नेतृत्व में एक और गुड वर्क किया

नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच टीम ने एक लड़की की बरामदगी की है जिसका अपहरण आज से 7 साल पहले 30 नवंबर 2014 को दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके से हुआ था .पुलिस द्वारा इस लड़की की बरामदगी के लिए ₹50000 का इनाम भी घोषित किया था. लड़की की उम्र अभी 28 साल है

इस टीम का संरक्षण इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार एसीपी सुरेंद्र कुमार गुलिया के अंतर्गत कर रहे थे. 28 वर्षीय इस लड़की का अपहरण दिल्ली के स्वरूप नगर 35b इलाके से 30 नवंबर 2014 को हुआ था. स्थानीय लोगों की मदद के बावजूद पुलिस लड़की का पता नहीं लगा सकी थी. 2016 में हाईकोर्ट में एक नई याचिका दाखिल की गई जिसके बाद यह केस एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सौंप दिया गया. 18 अप्रैल 2016 को एक नई f.i.r. 54 बटे दो हजार सोलह पीएस क्राइम ब्रांच दिल्ली में दाखिल की गई. आगे की जांच में क्राइम ब्रांच की सारी कोशिशें असफल रही और पीड़िता का कुछ भी पता नहीं चला.


13 अक्टूबर 2021 को एएसआई विनोद कुमार और लेफ्टिनेंट कॉन्स्टेबल सुकन्या को एक गोपनीय सूचना मिली जिससे उन्हें पता चला की पीड़िता इस वक्त गली नंबर 16 सोनिया विहार के दिल्ली इलाके में है. एएचटीयू क्राइम ब्रांच की टीम जिसमें इंस्पेक्टर विरेंद्र कुमार,एएसआई विनोद एएसआई रमेश और लेफ्टिनेंट कॉन्स्टेबल सुकन्या थे, ने काफी खोजबीन की. 7 घंटे के लगातार प्रयासों और कड़ी मेहनत के बाद पीड़िता जिसका नाम मोनिका पाल था पत्नी नीरज रहने वाली स्वरूप नगर दिल्ली की का पता चल गया.
 

पूछताछ में पता चला की पीड़िता की शादी याचिकाकर्ता से 2014 में हुई थी लेकिन कुछ घटनाओं की वजह से दोनों में विवाद हो गया था जिसके बाद पीड़िता ने शादी के 7 महीने बाद ही घर छोड़ दिया था और ट्रांस यमुना इलाके के अलग-अलग जगहों पर रहती थी. वह अपना फोन नंबर भी बार बार बदल देती थी. वर्तमान में वह किराए के एक घर में अकेले रहती है और दिल्ली के एक मोबाइल शोरूम में सेल्स गर्ल का काम करती है. मामले की और जांच अभी हो रही है.
Tags

Post a Comment

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget