सुलतानपुर: देश का हर व्यक्ति बने आत्मनिर्भर- शंकर गिरी

भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी शंकर गिरी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। संगोष्ठी  जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन हुई। 

मीडिया प्रभारी आकृति गौड़ ने बताया की संगोष्ठी में सभी मोर्चो के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे जिसमें महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा निषाद, पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष डॉ रामजी गुप्ता, किसान मोर्चा अध्यक्ष गोविन्द सिंह आदि उपस्थित रहे। 

संगोष्ठी में शंकर गिरी ने आत्मनिर्भर भारत बनाने को कहा जहां देश का हर व्यक्ति आत्मनिर्भर बने, पार्टी का नारा -सबका साथ सबका विकास का मतलब भी समझाया। अगर हमें आगे बढ़ना है तो हमें काम करना होगा तभी देश आत्मनिर्भर बनेगा। मोदी जी के नए नीतियों को भी बताया, जिसमे 18 नए मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहे उत्तर प्रदेश में, महामारी के वक्त सिर्फ देश में वैक्सीन की खोज ही नहीं बल्कि विदेशो में भी इसकी निर्यात की।

किसानो को कर्जो से मुक्त कराया ताकि वो साहूकार से उधर न ले और बीज खरीद सके, आत्मनिर्भर बनके किसानी करके आर्थिक स्तिथि को भी सुधारे। मोदी जी के कार्यकाल में गौ हत्या कम हुई, अल्प संख्यक के लोगो को बढ़ावा मिला, राशन बाटा गया बिना भेद भाव के, 38लाख लोगो को काम मिला, साढ़े चार करोड़ लोगो को छोटे रोजगार मिले, अपराध कम हुए ।

आज देश का हर व्यक्ति आत्मनिर्भर बनना चाहता है जिससे वो अपने परिवार और इस देश के विकास में सहयोग कर सके। संगोष्ठी में मौजूद महिला पदाधिकारी,जिला कोषाध्यक्ष सुषमा जायसवाल,जिला कार्यालय प्रभारी अमिता शुक्ला जिला मीडिया प्रभारी आकृति गौड़ ,जिला सोशल  मीडिया प्रभारी रीना  जायसवाल ,कार्यसमिति सदस्य  गुलफूल बेगम,महामंत्री जाया सिंह, मंडल अध्यक्ष पल्लवी सिंह,  पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष आकांक्षा गौड़, जिला कार्यसमिति सदस्य पिंकी गुप्ता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शह संयोजिका रेखा बरनवाल आदि मौजूद रही।

जिला कार्यालय पर प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का भव्य स्वागत हुआ जिसमे सारे मीडिया प्रभारी एवं सोशल मीडिया प्रभारी मौजूद रहे। बैठक में राकेश त्रिपाठी ने  आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपने काम को पुरे ईमानदारी एवं निष्ठा से करने को कहा और बताया की अपने काम को एकाग्रचित हो कर करे। बैठक में मौजूद महिला मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी आकृति गौड़, जिला सोशल प्रभारी रीना जायसवाल मौजूद रही।

रिपोर्ट: नीतीश तिवारी

Post a Comment

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget