लखनऊ: देश और प्रदेश को मानसून भले की अलविदा कर चुका हो लेकिन कम दबाव के चलते अक्टूबर माह में भी कई क्षेत्रों में वर्षा देखने को मिल रही है। प्रदेश और आसपास समेत पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है। अभी भी इन क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन दिनों तक इन क्षेत्रों में हल्की व मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी।
मौसम विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार
जब माश्चर बढ़ता है और गर्मी पैदा होती है तो कम दबाव वाले क्षेत्रों में बारिश की
संभावना बढ़ जाती है। आगामी तीन दिनों तक प्रदेश के लखनऊ, बलिया, वाराणसी, बहराइच, सुलतानपुर, अमेठी, अयोध्या, बांदा
और प्रयागराज में बादलों की आवाजाही जारी रह सकती है। इन इलाकों में हल्की व मध्यम
बारिश हो सकती है। यह स्थिति छह से सात अक्टूबर तक बनी रह सकती है। इसके बाद वर्षा
होने की संभावनाओं पर लगभग विराम लगता दिख रहा है। क्योंकि तब तक पहाड़ी क्षेत्रों
से सर्द हवाओं का आगमन होगा। ऐसे में कम दबाव वाले क्षेत्र नहीं बन सकेंगे। माश्चर
में भी कमी आएगी। ऐसे में बारिश की संभावनाएं कम होंगी।
Post a Comment