सुलतानपुर: जब स्वच्छता की बात आती है तो जिले में सबसे पहले गोमती मित्र मंडल का नाम लोगों के जेहन में आता है,हो भी क्यों ना। पिछले दस वर्षों से गोमती मित्रों ने स्वच्छता जागरूकता की जो अलख जला रखी है वो अपने आप में बेमिसाल है। कैसी भी परिस्थिति हो सीता कुंड धाम को स्वच्छ,सुरक्षित रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते।
मां की प्रतिमाओं के विसर्जन शोभायात्रा के पहले तट पूरी तरीके से बढ़े जलस्तर की वजह से जमा मिट्टी से साफ हो जाए इसके लिए गोमती मित्र युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं।यह कहना है वरिष्ठ युवा सदस्य धर्मेंद्र वर्मा का।प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन एवं मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी बताते हैं कि आने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए गोमती मित्र धाम के हर कोने को व्यवस्थित करने में जुट गए हैं।
रविवार को साप्ताहिक श्रमदान के दिन प्रातः ०६:०० बजे से ही गोमती मित्रों ने सफाई शुरू कर दी थी जो १०:०० बजे तक अनवरत चलती रही। इस दौरान मुख्य रूप से संरक्षक रतन कसौधन,राजेश पाठक,अजय प्रताप सिंह,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,मुन्ना सोनी,अरविंद सोनी,युवा मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा,सोनू सिंह,महेश प्रताप,युवराज,आयुष सोनी,प्रांजल,अर्जुन,अभय,वासु राज,लकी आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment