सुलतानपुर: मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में प्रेरणा सभागार, विकास भवन में गांधी जयन्ती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती धूम-धाम से मनायी गयी। इस राष्ट्रीय पर्व पर सर्वप्रथम प्रातः 09ः00 बजे झण्डा फहराया गया। तत्पश्चात् प्रेरणा सभागार में कर्मचारियों/अधिकारियों के साथ आयोजन किया गया, जिसमें सहायक अभियन्ता, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी द्वारा उद्बोधन दिया गया। मोहतमिम अंसारी, उर्दू अनुवादक सह प्रधान सहायक, जिला विकास कार्यालय द्वारा 02 अक्टूबर की जयन्ती पर प्रेरणादायी गीत प्रस्तुत किया गया।
इसके पश्चात्
आजादी के अमृत महोत्सव के संदर्भ में महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा नेशनल, लीगल सर्विसेज एथारिटी के संदर्भ में समय
पूर्वान्ह् 11ः00 बजे से 12ः00 बजे के मध्य अपना उद्बोधन दिया, जिसे जनपद के सभी कार्यालयाध्यक्षों द्वारा प्रेरणा सभागार में उपस्थित होकर
उनके उद्बोधन को सुना।
जिलाधिकारी रवीश
गुप्ता द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में विधिक साक्षरता का कार्यक्रम विकास
भवन में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त, स्वतः रोजगार,
मुख्य
पशुचिकित्साधिकारी,
जिला सूचना
विज्ञान अधिकारी,
जिला प्रशिक्षण
अधिकारी,
जिला उद्यान अधिकारी, सहायक अभियन्ता, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, परियोजना अधिकारी, डूडा, खण्ड विकास अधिकारी,
कूरेभार, लम्भुआ, धनपतगंज,
श्री सत्यनाथ
पाठक आदि अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Post a Comment