यूपी: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन आज यानी 10 अक्टूबर को सभी केंद्रों पर दो पाली में हो रही है. गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा -गौर सिटी-2 में नोएडा इंटरनेशनल स्कूल में बिसरख थाने से ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक कमलेश कुमार यादव, हे0 कां0 मांगेराम, कां0 दीपक कुमार, महिला कां0 रूपम और महिला कां0 संगीता आदि पुलिसकर्मियों की देखरेख में प्रथम पाली 9:30 बजे पूर्वाहन से 11:30 बजे पूर्वाहन तक सम्पन्न हुई। अब दूसरी पाली 2:30 बजे अपराहन से 4:30 बजे अपराहन तक होना है . परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु संयुक्त आदेश जारी किया गया है तथा पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.
आपको बता दें कि परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल फोन प्रतिबंधित है. किसी भी परीक्षार्थी को मोबाइल फोन, पेजर या अन्य प्रकार के संवाद उपकरण परीक्षा भवन में ले जाने की अनुमति नहीं है. पकड़े जाने पर अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए भविष्य में आयोग की परीक्षाओं के लिए वंचित भी किया जाएगा. इसके अतिरिक्त पर्यवेक्षक ,सहायक पर्यवेक्षक, वीक्षक एवं परीक्षा से जुड़े किसी कर्मी को भी मोबाइल या अन्य संवाद उपकरण को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है.
Post a Comment