मृतका(फाइल फ़ोटो)
सुलतानपुर: जिले के एक प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत हो गयी, एंबुलेंस वाहन से शव घर पहुंचते ही परिजनों द्वारा एंबुलेंस रोक कर विवाद शुरू कर दिया गया।
सूचना पर अयोध्या जिले के हैदरगंज थाने की पुलिस के सामने घंटों विवाद होता रहा। अंत में शव का पोस्टमार्टम सुलतानपुर के कोतवाली नगर पुलिस द्वारा कराए जाने की बात पर पुलिस की देखरेख में शव जिले में लाया गया।
दरअसल, जिले के बॉर्डर पर स्थित हैदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरुगंज बाजार निवासी निखिल की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर रविवार की सुबह 9 बजे उसके परिजन उसे सुलतानपुर जिला अस्पताल ले आये। जहां पर देर तक परिजन चिकित्सक के आने पर परेशान होकर टहल रहे थे इसी बीच उन्हें दो महिला दलाल मिल गई और परिजनों को बहला-फुसलाकर जिले के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गई।
आरोप है कि हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा उनसे छोटे ऑपरेशन के नाम पर ₹16000 लिए गए। ऑपरेशन के बाद प्रसूता वंदना ने एक बच्ची को जन्म दिया।
बताया जा रहा है कि नवजात को जन्म देने के बाद देर शाम तक महिला का स्वास्थ्य स्थिर रहा। देर रात लगभग 2 बजे के महिला की तबीयत अचानक ही बिगड़ गयी। सुबह तक महिला की तबीयत ज्यादा खराब हो गई और वह बेहोश हो गई। जिसे देखते ही हॉस्पिटल के डॉक्टर के हाथ पांव फूल गए। आरोप है कि डॉक्टर नें महिला के साथ आये परिजनों को पैसों का इंतजाम करने के लिए भेज दिया और बेहोशी की ही अवस्था में महिला को सादे कागज पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
मौके पर मौजूद महिला की ननद सुनीता के अनुसार उन्होंने परिजनों के आने की बात कही परंतु चिकित्सक द्वारा महिला को जबरदस्ती ले जाने का दबाव बनाया जाने लगा। एक प्राइवेट एंबुलेंस बुलाकर मृतका यानी वंदना को एंबुलेंस पर लाद दिया गया। सुनीता के अनुसार इसी दौरान उन्हें पता चला कि प्रसूता यानी वंदना की मौत हो चुकी है और वह रोने लगी।
आरोप है कि चिकित्सक द्वारा एंबुलेंस चालक को ₹2000 देते हुए रोती बिलखती ननद को एंबुलेंस पर धकेल कर बैठाकर रवाना कर दिया। इस बात की जानकारी ननद ने फोन पर परिजनों को दे दी। एंबुलेंस चालक लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाने की बजाय बंदना का शव बेरूगंज बाजार ले आया। जानकारी होते ही पहले से ही मौजूद बाजार वासियों सहित परिजनों ने एंबुलेंस को रोकते हुए शव को उतारने नहीं दिया। जिस पर एंबुलेंस चालक ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी । सूचना पर भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक हैदरगंज अश्वनी मिश्रा ने मामले की जानकारी प्राप्त कर अपने उच्चाधिकारियों को देते हुए कोतवाली नगर सुलतानपुर को दे दी। पुलिस के सामने मृतका वंदना के मायके और ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा पोस्टमार्टम कराते हुए कार्यवाही की मांग किया गया।
जिस पर मामला सुलतानपुर का होने के नाते हैदरगंज प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस फोर्स अपनी देखरेख में मृतका के शव को परिजनों के साथ सुलतानपुर नगर कोतवाली भिजवा दिया।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक निखिल पाल ने सुलतानपुर जनपद के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शुकुल गुलेचा गांव निवासिनी वंदना से प्रेम विवाह किया था। जिसके उपरांत दोनों परिवारों में कई बार पंचायत भी हुई। परंतु वंदना अपने पति निखिल के साथ रहने की बात कह कर यहीं बेरूगंज बाजार में ही रहने लगी। जिससे उसके मायके वाले निखिल के परिवार पर कार्यवाही की बात भी करते रहे हैं ।
वहीं इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हैदरगंज अश्विनी मिश्रा ने बताया कि परिजन शव का पोस्टमार्टम करा कर सुलतानपुर कोतवाली द्वारा कार्यवाही की बात कह कर शव अपने साथ सुलतानपुर ले जा रहे थे जिसमें सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स लगा दी गयी है।
By: राजू सोनी, सुलतानपुर
Post a Comment