सुल्तानपुर : भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर विजयदशमी के दिन शुक्रवार को प्रदेश भर में किसान चौपाल की शुरुआत की। यह किसान चौपाल प्रदेश की 58 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में लगाई जाएंगी।
इसी क्रम में सुल्तानपुर में भदैया ब्लाक के भरथीपुर ग्राम सभा मे किसान चौपाल का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण तिवारी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार नरेंद्र मोदी व योगी के नेतृत्व में किसान, गरीब, शोषित, वंचित, अगड़े, पिछड़ों व आदिवासियों के लिए दिन-रात कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 40 लाख आवास गरीबों को दिए गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी और देश में मोदी है तो देशवासियों को कोई चिंता करने की बात नहीं है।भाजपा किसानों के हित के लिए सदैव समर्पित थी है और आगे रहेगी।
वहीं जिला मंत्री राजेन्द्र तिवारी 'टांडा' ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा किसानों की ही सरकार है,राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक किसान के ही पुत्र है।इसलिए किसानों के हितों का सदैव स्मरण भाजपा को ही रहता है।अभी वर्तमान में किसानों के लिये अनेको लाभदायक योजनाएं चल रही हैं जो किसानों के जीवन स्तर को उत्कृष्ट बना रही हैं।आगे भी क्रेंद्र सरकार प्रदेश सरकार किसानों के हित में कार्य करती रहेगी। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही बचा इसलिए किसानों का भेष धारण कर कालनेमि की तरह मेरे किसान भाइयों भ्रामित कर रहे हैं,जिसका सपना कभी पूरा नही होगा अंत मे कालनेमियो का अंत ही होगा।
Post a Comment