नई दिल्लीः दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस की AHTU अपने कामों को लेकर चर्चा में बनी रहती है। इस यूनिट ने अब तक सैंकड़ों अपराधियों को जेल और बिछड़े लोगों को अपनों से मिलवाया है। इस क्रम में AHTU ने गुजरात के वडोदरा से एक नाबालिग लड़की को बरामद किया है।
दरअसल दिल्ली के नंगली विहार से एक नाबालिग लड़की 14 अगस्त को नंगली विहार से गायब हो गई थी। नाबालिग के गायब होने का मामला जब AHTU के पास तो तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया। इंस्पेक्टर अमलेश्वर राय, हेड कांस्टेबल एचसी गोपाल और कांस्टेबल विजय कुमार इस टीम शामिल थे।
शिकायतकर्ता ने बताया कि लड़की 4 महीने पहले शीतल नाम के एक लड़के सात भाग गई थी जिसकी शिकायत उसके पिता ने दर्ज कराई थी। AHTU ने लड़की का नंबर ट्रैस किया और तुरंत गुजरात में वडोदरा के नटवर नगर इलाके में पहुंची। इसके बाद टीम ने कई ईंट कारखानों और कई जगह खोजबीन के बाद नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया।
बता दें कि नाबालिग लड़की उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की रहने वाली है और शीतल नाम के लड़के साथ वो प्रेम में थी। वहीं 20 जून को नाबालिग लड़की के पिता ने उसे दिल्ली में अपनी बहन के घर भेज दिया था। इसके बाद शीतल ने लड़की को दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर बुलाया और वहां से वो दोनों गुजरात निकल गए थे।
Post a Comment