फाइल फोटो जिला प्रचारक
सुल्तानपुर: देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन होने पर सुल्तानपुर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक प्रवेश ने स्वयंसेवको को संदेश देते हुए कहा कि दुनिया के कई देशों जहां की मेडिकल सेवाएं उच्च स्तरीय है में इस महामारी से जन जीवन की दुर्गति देखी जा चुकी हैं। संघ सहित संघ के अन्य संगठन, समाजसेवी संस्थाएं संकट के दौर में हमेशा समाज हित मे देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आवश्यक कार्य को क्रियान्वित किया हैं।
जिला प्रचारक प्रवेश ने जिले के सभी स्वयंसेवको जिले के नागरिकों से अपील की,कि सभी को इस जानलेवा महामारी से बचने के लिए सरकार एवं चिकित्सक द्वारा निर्देशित नियम कानून, परामर्श एवं सलाह का पालन करें।जिले के स्वयंसेवक जिले में रोजमर्रा की जरूरी सामग्रियों से वंचित नागरिकों को आवश्यक सामग्रियों को उपलब्ध कराएं।अन्य प्रदेशों,शहरों से आ रहे यात्रियों के लिए बने रैन बसेरों में आवश्यक सामग्रियों का वितरण करने हेतु समाज के समक्ष व्यक्ति आगे आएं।स्वयंसेवक लॉक डाउन के अंतर्गत प्रशासन का सहयोग करें।
उन्होने कहा कि सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन सबसे कारगर और सामूहिक उपाय है। इसका पालन हम सभी स्वयंसेवकों, जिले के नागरिकों को करना चाहिए। कोरोना से बचने के लिए डॉक्टरों ने सलाह दी है कि यह वायरस हाथ एवं मुंह केमाध्यम से एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे में संक्रमित होती है। किसी से हाथ ना मिलाएं, हाथ को बराबर सैनेटाइजर से साफ करें। समय-समय पर हाथ को मेडिकेटेड साबुन, हैंडवॉश से धोएं, लोगों से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें। किसी तरह की परेशानी की स्थिति में अस्पताल जाकर सूचित करते और किसी विशेष स्थिति में खुद को आइसोलेशन में रहें। संघ समेत संघ परिवार इस कठिन समय अपने आस पास यह ध्यान दे कि कोई भी नागरिक,बेजुबान प्राणी भूखा ना रहे।और अंत मे अपनी कविता के माध्यम से नागरिकों को संदेश दिया कि....
बन्द करो करोना का रोना,बनो सनातन कुछ ना होना।
तन-मन जीवन हिन्दू हो तो'सदा स्वस्थ कोई रोग ना होना।
तन-मन जीवन हिन्दू हो तो'सदा स्वस्थ कोई रोग ना होना।
Post a Comment