उत्तर प्रदेश: कोरोना वायरस के संकट के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बहुत सतर्क और सजग है. प्रदेश में मरीजों के लिये योगी सरकार ने 6 अस्पताल ऐसे बनाए हैं जो केवल कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लिये होंगे.
कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ रहा है. इसके मरीजों की संख्या 200 को पर कर गयी है. लखनऊ में कोरोना के चार नये मरीज मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया है. योगी सरकार ने कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिये लखनऊ में 6 अस्पतालों में विशेष प्रबंध किये हैं. आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने सभी से अपील की है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 22 मार्च को अपनी तरफ से जनता कर्फ्यू का पालन करें. इससे देश को कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने में मदद मिलेगी. आपको बता दें कि भारत में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और ये 22 पार कर चुकी है.
6 विशेष अस्पतालों की व्यवस्था
योगी सरकार ने लोक बंधु अस्पताल, किंग जॉर्ज अस्पताल, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, संजय गांधी मेडिकल इंस्टीट्यूट, सिविल अस्पताल और बलरामपुर अस्पताल में कोरोना के मरीजों के इलाज की विशेष व्यवस्था कराई है. इनमें आइसोलेशन से लेकर समुचित इलाज की व्यवस्था की गयी है. बता दें कि लखनऊ में आज कोरोना के चार नये मरीज मिले हैं.
Post a Comment