सुल्तानपुर । पत्रकार/समाजसेवी गुलज़ार अहमद उर्फ बाबुल ने ग्राम भठ्ठी जरौली मुरली नगर के लगभग 35 गरीब परिवारों को राशन वितरण किया। पत्रकार /समाजसेवी गुलज़ार अहमद ने कोरोना महामारी की भयानक स्थिति को देखते हुए आम नागरिकों से अपील की है कि हम सभी इस जानलेवा महामारी से बचने के लिए सरकार एवं चिकित्सक द्वारा निर्देशित नियम कानून, परामर्श एवं सलाह का पालन करें। सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन सबसे कारगर और सामूहिक उपाय है। इसका पालन हम सभी को करना चाहिए। कोरोना से बचने के लिए डॉक्टरों ने सलाह दी है कि यह वायरस हाथ एवं मुंह के माध्यम से एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे में संक्रमित होती है। किसी से हाथ ना मिलाएं, हाथ को बराबर सैनेटाइजर से साफ करें। समय-समय पर हाथ को मेडिकेटेड साबुन, हैंडवॉश से धोएं, लोगों से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें। किसी तरह की परेशानी की स्थिति में अस्पताल जाकर सूचित करते और किसी विशेष स्थिति में खुद को आइसोलेशन में रहें।
इस नेक कार्य मे उनके साथ महताब अहमद, मो0 जुनैद,मो0 अकील, मो0 आफताब,अब्दुल मलिक,अब्दुल,शकूर, शरफू, दानिश ने पूरी तन्मयता से सहयोग किया। इन सब का कहना है कि आगे भी यह कार्य चलता रहेगा और गरीबो की मदद होती रहेगी।
Post a Comment