कोरोना संकट के इस दौर में जहां आम जनमानस भयभीत है, वही अवैध शराब के धन्धे में लगे लोगो की बल्ले बल्ले है।
बल्दीराय /सुल्तानपुर : पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा एवं क्षेत्राधिकारी लालचंद चौधरी के निर्देशन में सुरक्षा दृष्ट /एवं सामान्य स्थित बनाए रखने हेतु बल्दीराय थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह को आज मुखबिर खास की सूचना मिली कि बारासिन में भारी मात्रा में कच्ची शराब की खेप तैयार हो रही है सूचना पाते ही बल्दीराय थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह भारी पुलिस बल के साथ गांव बारासिन में दबिश दे दी तो मौके से अवैध शराब कारोबारी मौके से भागने में रहे कामयाब तो वही पर एक सख्श गिरजाशंकर गुप्ता को पुलिस ने किया मौके पर गिरफ्तार थानाध्यक्ष ने करीब लगभग साढ़े 12 कुंतल लहन नष्ट कराया साथ मे 4 भट्ठियां नष्ट की गई और 90 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। बल्दीराय पुलिस की सतर्कता एवं चौकसी से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
दबिश देने वाली पुलिस टीम में-
थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह, वल्लीपुर चौकी इंचार्ज विकास,पारा चौकी इंचार्ज नूतन स्वरूप,उ0नि0 विकास गौतम,महेंद्र सरोज,सचिव मोर्य, हे0का0 कमलेश पटेल, का0 नीरज,हरि प्रसाद विक्रम,हेमराज,संदीप,मो आलम,दिनेश, सुभम,हसीन गाजी, रामनाथ सरोज,मनोज,पंकज,तेज तर्रार महिला का0 मधु पांडेय, अर्चना यादव उपस्थित रहे।
Post a Comment