सुल्तानपुर:लॉक डाउन कोरोना वायरस से बचाव को लेकर PM मोदी के आदेश के बाद पूरा हिन्दुस्तान लॉकडाउन हो चुका है जिसके बाद लोग सुबह-शाम जरूरी सामान और सब्जियां खरीद रहे हैं...
सरकार के आश्वासन के बाद भी लोगों में जरूरी सामान इकट्ठा करने की होड़ देखी जा रही है...जिससे सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी दर्ज हुई है...
#PNIN
कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश लॉक डाउन हो चुका है जिसके बाद देश भर में फलों और सब्जियों की सप्लाई प्रभावित होने से सब्जियों और फलों के दामों में बढ़ोतरी हुई है....UP के सुल्तानपुर जिले में राशन की दुकानों पर किसी चीज के दाम में कोई में वृद्धि नहीं हुई है...लेकिन सब्जियों के दामों में काफी उछाल देखा जा रहा है...लॉक डाउन के बाद से जिले की लोकल बाजारों में सुबह शाम भीड़ भी देखी जा रही है... लोग जरुरत से ज्यादा सब्जियां और फल खरीदते देखे जा रहे हैं...
#PNIN
सब्जियों की ज्यादा खरीददारी को लेकर कई सब्जियां दुगनी से भी ज्यादा कीमत पर बेची जा रही हैं, आलम यह है कि जिले में 3-4 दिन पहले तक 120 रुपये में 5 किलो बिकने वाला आलू आज 150 रुपये प्रति 5 किलो में बेचा जा रहा है...वहीं लोकल बाजारों में वही आलू 200 रुपये में 5 किलो तक में बेचा जा रहा है...सब्जी मंडी के एक थोक बिक्रेता नें बताया कि 14 अप्रैल तक लॉक डाउन की सूचना से लोग घबराये हुए हैं...लोग जरूरत से ज्यादा सामान खरीद रहे हैं, जिसके कारण सब्जियों के दाम बढ़ गये हैं...
#PNIN
आपको बता दें इसी बीच चैत्र नवरात्रि के मद्देनजर व्रती लोग फलों की खरीदारी करते भी देखे गए...फल दुकानदार ने बताया कि मांग ज्यादा नहीं होने के कारण फलों की कीमतों में ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं हुई है... 100 रुपये किलो बिकनेवाला काला अंगूर अभी 120 रुपए में बिक रहा है इसी तरह 40 रुपये में बिकने वाला संतरा 60 रुपये, केला 50 रुपये दर्जन और तरबूज 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा है...
#PNIN
वहीं पड़ोसी जिले अयोध्या में कुछ हद तक स्थिति कंट्रोल में नज़र आ रही है...ऐसे में आने वाले दिनों में जिले में सब्जी के दाम और बढऩे की आशंका व्यक्त की जा रही है...
#PNIN
प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर सही व्यवस्था बनाना होगा ताकि फल और सब्जियां निश्चित दाम पर बिकें जिससे आमजन को असुविधा न हो साथ ही इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि सब्जी मार्केट में अचानक से बहुत सारी भीड़ जमा न हो, ज्यादा भीड़ जुटना आगे के लिए खतरे का संकेत हो सकता है...फिलहाल दूसरी तरफ जिले में प्रशासन और पुलिस की टीम पूरी मुश्तैदी के साथ काम करती नजर आई...
#PNIN
Post a Comment