सम्मानीय संघ जिला प्रचारक प्रवेश ने पेश की अनूठी मिसाल,स्वयंसेवक के पिता की तेरहवीं में करवाया वृक्षारोपण एवं हवन।


सुल्तानपुर धम्मौर में स्थित मनियरपुर ग्राम सभा में स्वयंसेवक के पिता के तेरहवीं संस्कार में सम्मानीय संघ जिला प्रचारक प्रवेश ने अनूठी मिसाल पेश किया।उन्होंने स्वयंसेवक विश्वनाथ को पिता की स्मृति में फलदार वृक्ष का रोपण करने का सुझाव दिया जिसके अंतर्गत मनियार पुर ग्राम सभा मे वृक्षारोपण के साथ साथ वैदिक विधान से वातावरण सुद्धि के लिये हवन भी किया गया।आपको बताते चले कि इस तरह की मुहिम जिला स्तर पर पहली बार की गई है जिसकी चर्चा पूरे छेत्र में है।
जिला प्रचारक ने बताया कि अपने पिता की स्मृति में स्वयंसेवक द्वारा किये गए वृक्षारोपण से स्मृति शेष में पिता जी सदैव जीवंत रहेंगे और साथ ही वृक्षारोपण से वृक्ष की संख्या में वृद्धि होगी और पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी।मानव और प्रकृति के बीच की दूरियां कम होंगी जिससे ग्लोबल वार्मिंग जैसी गम्भीर समस्याये कम होंगी । जलवायु परिवर्तन जो कि बेहद खतरनाक है, को वृक्षारोपण से ही  सुधारा जा सकता है।
कोरोना वायरस के सम्बंध में संघ जिला प्रचारक ने कहा कि बचाव ही इलाज है, इसलिए सभी को 22 मार्च के जनता कर्फ़्यू का पालन करना चाहिए।

इस अवसर पर सम्मानीय प्रचारक प्रवेश,सर्वेश मिश्र डॉ ए के सिंह,कृपा शंकर द्विवेदी, डॉ आर पी सिंह,ग्राम प्रधान अरविंद सिंह,समेत दर्जनों लोगों  ने वृक्षारोपण किया।

Post a Comment

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget