सुलतानपुर के जन सामान्य एवं अन्य फुटकर औषधि विकताओं की लाक डाउन के दौरान आड़े आ रही असुविधाओं के दृष्टिगत जनपद में औषधियों की सुचारू आपूर्ति हेतु जिले के दो थोक औषधि प्रतिष्ठानों को किया गया नामित।
1 . अजय बंसल , प्रोपराइटर बंसल मेडिकल एजेंसी स्थित सुपर मार्केट सुलतानपुर मो0 नं0 9451776441 एवं
2 . संदीप गुप्ता , प्रोपराइटर संदीप मेडिकल एजेंसी स्थित पारकीन्सगंज सुलतानपुर मो0 नं0 9792912200
ऐसी औषधि जो सामान्य रूप से जनपद सुलतानपुर में उपलब्ध नहीं हो पा रही है तथा अन्य जनपदों से मंगाये जाने की आवश्यकता है , उपरोक्त थोक विकेताओं से सम्पर्क कर मंगा सकते हैं । यह व्यवस्था सम्पूर्ण लाक डाउन अवधि के लिए प्रभावी रहेगी ।
लिस्ट
Post a Comment