सुल्तानपुर: विहिप/बजरंगदल विभाग संगठन मंत्री ने कोरोना से लड़ने का दिया ‘विजय महामंत्र’ का फॉर्मूला,जनमानस को लॉक डाउन पालन का दिया निर्देश।



सुल्तानपुर: देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन होने पर सुल्तानपुर के विश्व हिंदू परिषद (विहिप) / बजरंगदल विभाग संगठन मंत्री उमाकान्त ने संगठन के प्रवक्ता शुभम तिवारी के मध्यम से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि दुनिया के कई देशों में इस महामारी के दुष्परिणाम देखे जा चुके हैं। विहिप सहित अनेक संस्थाएं भी संकट की इस घड़ी में सेवाएं दे रहीं हैं। चूंकि भारत ‘आध्यात्मिक देश है’ इस नाते संपूर्ण देश से अपील की जाती है कि इस कठिन काल में लोग अपनी दैवीय शक्तियों का आवाहन करें। संकट का सामना करने में दैवीय शक्तियां महत्वपूर्ण होतीं हैं। इस नाते सभी देशवासी कठिन काल में दैवीय शक्तियों का आह्वान करें और हर दिन आधे घंटे के लिए अपने इष्ट देव का स्मरण करते हुए अंत में विजय महामंत्र 'श्रीराम जय राम जय जय राम' का जाप करें। उन्होंने कहा है कि सौभाग्य है कि संपूर्ण देश एकजुट है और पूरा जिला  प्रशासन का पूर्ण सहयोग कर रहा है।

संगठन मंत्री उमाकान्त ने कोरोना महामारी की भयानक स्थिति को देखते हुए आम नागरिकों से अपील की है कि हम सभी इस जानलेवा महामारी से बचने के लिए सरकार एवं चिकित्सक द्वारा निर्देशित नियम कानून, परामर्श एवं सलाह का पालन करें। सरकार द्वारा लागू  लॉकडाउन सबसे कारगर और सामूहिक उपाय है। इसका पालन हम सभी को करना चाहिए। कोरोना से बचने के लिए डॉक्टरों ने सलाह दी है कि यह वायरस हाथ एवं मुंह के माध्यम से एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे में संक्रमित होती है। किसी से हाथ ना मिलाएं, हाथ को बराबर सैनेटाइजर से साफ करें। समय-समय पर हाथ को मेडिकेटेड साबुन, हैंडवॉश से धोएं, लोगों से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें। किसी तरह की परेशानी की स्थिति में अस्पताल जाकर सूचित करते और किसी विशेष स्थिति में खुद को आइसोलेशन में रहें। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल भी अपने अपने स्तर से बचाव एवं जागरुकता के लिए प्रयास कर रही है।




Post a Comment

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget