सुल्तानपुर: देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन होने पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के अपील के बाद,vhp/बजरंगदल विभाग संगठन मंत्री उमाकांत के निर्देश के अंतर्गत सुलतानपुर बजरंंगदल विभाग संयोजक सुशील सिंह के द्वारा पयागीपुर चौराहे पर दिल्ली से , जौनपुर, बनारस, और बिहार कि ओर से पैदल आ रहे यात्रियों को पूड़ी सब्जी,जल आदि वितरित किया गया।पैदल आ रहे कई राहगीरों को बस रोक कर बैठाया गया।
टेलीफोनीक वार्ता में vhp/बजरंगदल मीडिया प्रभारी शुभम तिवारी ने बताया कि "देश का बल बजरंग दल है" हर संकट में हम देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े थे,खड़े है और आगे भी रहेंगे।उन्होंने कहा कि आगे भी बजरंगियों का प्रयास रहेगा कि कोई भी भूखा ना जाने पाये ।
इस दौरान बजरंग दल के विभाग संयोजक सुशील सिंह बजरंग दल के कार्यकर्ता पंकज गुप्ता ,गिरिराज मिश्रा, राकेश गुप्ता, रितेश गुप्ता, गौरव कसौधन, ओम नाथ, शुभम गुप्ता मौजूद रहे ।
Post a Comment