प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat, 02 May 2020; 11:00:00 PM
कोरोना महामारी के इस दौर में हर कोई यथासंभव जरूरतमंदों की मदद करने में लगा हुआ है। कोई जरूरतमंदों को राशन दे रहा हैं तो कोई उनकी पेट की भूख शांत करने के लिए उनको बना-बनाया खाना मुहैया करा रहा है। ऐसे ही लोगों की लिस्ट में एक नाम शुमार है सुलतानपुर जिले के अखिलेश सिंह पर्वत का। पिछले करीब एक महीने से अखिलेश अपने सामर्थ्यनुसार जरूरतमंदों की सेवा करने में जुटे हुए हैं। जहां वे रोजाना जिले के कई गावों में जाकर वहां लोगों की भूख शांत करने में लगे हुए हैं और कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए उन्हें मास्क, साबुन और सैनिटाइजर बांट रहे हैं। इसी क्रम में आज अखिलेश सिंह पर्वत नें लंभुआ क्षेत्र के जुड़ारा, हरिपुर बनवा, मिश्रपुर पुरैना, हनुमानगंज, कुचमुछ, सराय अचल ,चाचपारा, कामतागंज ,सलाहपुर और तिवारीपुर में जाकर 350 से अधिक मास्क और 100 से ज्यादा साबुन का वितरण किया। सार्वजनिक स्थल पर लगे हैंडपम्पों पर भी साबुन की व्यवस्था कर लोगों से बार- बार हाथ धुलने की अपील की और दर्जनों अन्य साथियों के साथ कोरोना के ख़त्म होने तक समाजसेवा का संकल्प लिया। अखिलेश अभी तक 146 परिवारों को राशन, 1950 मास्क, 24 सेनिटाइजर और 300 से ज्यादा साबुन वितरित कर चुके हैं।
Last Updated: Sat, 02 May 2020; 11:00:00 PM
कोरोना महामारी के इस दौर में हर कोई यथासंभव जरूरतमंदों की मदद करने में लगा हुआ है। कोई जरूरतमंदों को राशन दे रहा हैं तो कोई उनकी पेट की भूख शांत करने के लिए उनको बना-बनाया खाना मुहैया करा रहा है। ऐसे ही लोगों की लिस्ट में एक नाम शुमार है सुलतानपुर जिले के अखिलेश सिंह पर्वत का। पिछले करीब एक महीने से अखिलेश अपने सामर्थ्यनुसार जरूरतमंदों की सेवा करने में जुटे हुए हैं। जहां वे रोजाना जिले के कई गावों में जाकर वहां लोगों की भूख शांत करने में लगे हुए हैं और कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए उन्हें मास्क, साबुन और सैनिटाइजर बांट रहे हैं। इसी क्रम में आज अखिलेश सिंह पर्वत नें लंभुआ क्षेत्र के जुड़ारा, हरिपुर बनवा, मिश्रपुर पुरैना, हनुमानगंज, कुचमुछ, सराय अचल ,चाचपारा, कामतागंज ,सलाहपुर और तिवारीपुर में जाकर 350 से अधिक मास्क और 100 से ज्यादा साबुन का वितरण किया। सार्वजनिक स्थल पर लगे हैंडपम्पों पर भी साबुन की व्यवस्था कर लोगों से बार- बार हाथ धुलने की अपील की और दर्जनों अन्य साथियों के साथ कोरोना के ख़त्म होने तक समाजसेवा का संकल्प लिया। अखिलेश अभी तक 146 परिवारों को राशन, 1950 मास्क, 24 सेनिटाइजर और 300 से ज्यादा साबुन वितरित कर चुके हैं।
Post a Comment