सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पंचायत चुनावों की तैयारी को लेकर गुरूवार को पाटर्ी पदाधिकारियों की बैठक की। पार्टी मुख्यालय में आयोजित बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय के विचार के साथ पार्टी पंचायत चुनावों में सहभागिता करने जा रही है ताकि ग्राम स्तर पर भी लोगोें के जीवन में खुशहाली लाते हुए उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।
इसी क्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवम पंचायत चुनाव प्रभारी करौंदीकला शिवाकांत मिश्रा ने मंडल सदस्य समेत मण्डल पदाधिकारियों के साथ सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए बैठक की । इस बैठक में,PM केयर फंड, पंचायती चुनाव को लेकर चर्चा हुई ।
पंचायत चुनाव प्रभारी करौंदीकला शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि भाजपा परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद के बारे में सोचती है। पंचायत चुनाव के माध्यम से ऐसे कार्यकर्ताओं का निर्माण भी हो सकेगा जो राष्ट्र के निर्माण व विकास के लिए कार्य करना चाहते हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आवाह्न किया कि वे पाटर्ी संगठन की योजनानुसार पंचायत चुनावों में अपनी भूमिका का निर्वहन करें।
Post a Comment