मुकेश मिश्रा |PrakashNewsOfIndia.in|
Edited: Sun, 10 May 2020; 07:20:00 PM
Edited: Sun, 10 May 2020; 07:20:00 PM
चंडीगढ़ से आज एक स्पेशल ट्रेन शाम छह बजे उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के लिए रवाना हुई। इस ट्रेन में 1188 प्रवासी अपने गांव के लिए रवाना हुए। लॉकडाउन की वजह से ये सभी लोग चंडीगढ़ में फंसे थे। हालांकि अब प्रशासन ने इन मजदूरों को वापस इनके घरों तक पहुंचाने का इंतजाम किया है। रविवार की सुबह से ही प्रवासी लोगों के पहुंचाने का सिलसिला शुरु हो गया था लेकिन तेज आंधी और बारिश के कारण थोड़ी समस्या हुई। मेडिकल चेकअप के बाद सभी को बस में बैठाकर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन ले जाया गया।
इस मौके पर मनीमाजरा के वार्ड नं 26 के पार्षद विनोद अग्रवाल ने सभी प्रवासी यात्रियों को सोशल डिस्टेनसिंग के लिए जागरूक किया और इस महामारी के खत्म होते ही शहर में वापस आने का आग्रह किया।
विनोद अग्रवाल(पार्षद)
Post a Comment